Man attacked with sharp weapon in Sidhi: सीधी जिले की कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम लकोड़ा में जमीनी विवाद के कारण एक व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया। जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित राजकरण यादव आज बुधवार सुबह 8 बजे अपने घर के बाहर धूप ले रहे थे। तभी उनके परिवार के लालू यादव और उसके साथ आये एक अन्य व्यक्ति ने पीछे से उनके सिर पर टंगी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर से काफी खून बहने लगा, रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य बहार भी आ गए। जिसे देखकर आरोपी और उसका साथी मौके से भाग निकला। जिसके बाद घायल की परिजन मुन्नी बाई ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस से राजकरण यादव को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
पीड़ित राजकरण के मुताबिक लालू यादव के साथ आधे एकड़ जमीन के लिए कई सालों से विवाद चल रहा है। केस तहसील न्यायालय में है। मैंने कहा था कि जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक जमीन का उपयोग ना तो मैं करूंगा और ना ही आप करना। उस समय तो उसने सहमति दी थी, लेकिन फिर आज अचानक उसने हमला कर घायल कर दिया।
वहीं थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना है। जिसके पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया है। शिकायत आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।