Loksabha Chunav 2024: पीएम मोदी के लिए ‘मंदिर’ बनाएगी ममता बनर्जी!

MAMTA BEJANRJI -

Mamta Banerjee targets PM Modi: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पीएम मोदी पर निशाना साधा। ममता ने हाईकोर्ट के फैसले पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जाताई।ममता बनर्जी शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा ओबीसी सर्टिफिकेट खारिज किए जाने के मुद्दे पर हला बोला। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे दुख के साथ करना पड़ रहा है कि कुछ न्यायाधीशों के कारवाई बुनियादी योग्यता नहीं रखते हैं।

Mamta Banerjee’s Mathurapur rally: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की मतदान 25 मई शनिवार को होने जा रही है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधा। ममता बनर्जी शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा ओबीसी सर्टिफिकेट खारिज किए जाने के मुद्दे पर हला बोला। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे दुख के साथ करना पड़ रहा है कि कुछ न्यायाधीशों के कारवाई बुनियादी योग्यता नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट एक न्यायाधीश ने तो RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से अपने जुड़ाव को स्वीकार भी किया है।

Mamta Banerjee’s Mathurapur rally: ममता बनर्जी इस जनसभा में पीएम मोदी के बयान पर चुटकी ली। ममता ने कहा कि अगर मोदी जी को भगवान ने भेजा है, तो उनके लिए बेहतर जगह मंदिर में रहेगी। मैं उस मंदिर के बनाने की पूरी कोशिश करूंगी। इस जनसभा में ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि वो इंडिया गठबंधन के हिस्सा बनी रहेगी। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। टीएमसी सहित इंडिया गठबंधन देश की नेतृत्व करेंगा।

बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल के लिए पश्चिम एक अहम फैसला सुनाया। हाई कोर्ट ने 2010 से जारी ओबीसी प्रमाण पत्र को निरस्त करने का आदेश दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले को मानने से इनकार कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई वर्गों का ओबीसी आरक्षण का दर्जा रद्द करने का हाई कोर्ट का यह आदेश स्वीकार करने योग्य नहीं है। यह प्रदेश के लिए शर्मनाक है। मैं इस फैसले को नहीं मानती हूं। मैं बहुत जल्द कोलाकाता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी।

इसे भी पढ़ें-UNESCO MOW द्वारा रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोचन को मान्यता मिलने की Inside Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *