ममता बनर्जी (MAMTA BANERJEE) ने अमेरिका से भारतीयों को जंजीरों में बांधकर वापस भेजने के लिए केंद्र सरकार की निंदा की
WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (MAMTA BANERJEE) ने गुरुवार को कोलकाता में कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव फर्जी वोटों के जरिए जीते। इसमें चुनाव आयोग ने मदद की।’ ममता ने कहा- भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग (ईसी) कार्यालय में बैठकर ऑनलाइन फर्जी मतदाता सूची बनाई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के हर जिले में फर्जी मतदाताओं को जोड़ा है। इसमें ज्यादातर मतदाता गुजरात और हरियाणा के हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में विपक्ष इन तथ्यों का पता नहीं लगा सका।
यह भी पढ़ें- आतिशी का BJP पर महापुरुषों की तस्वीरें हटाने का आरोप, भाजपा का पलटवार- झूठ बोल रही!
सही मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं
उन्होंने (MAMTA BANERJEE) कहा- मैं बंगाल के लोगों से मतदाता सूची की जांच करने की अपील करती हूं। एनआरसी और सीएए के नाम पर किसी भी दिन सही मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। भाजपा ऐसा करके किसी भी तरह टीएमसी को हराना चाहती है। ममता ने मतदाता सूची की जांच के लिए पार्टी स्तर पर एक समिति भी बनाई है। ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वोटर लिस्ट को सही करने और फर्जी वोटरों को हटाने के लिए वह चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने धरने पर बैठेंगी। अगर मैं नंदीग्राम में 26 दिन की भूख हड़ताल कर सकती हूं तो चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन भी शुरू कर सकती हूं।
अमेरिका से भारतीयों को जंजीरों में बांधकर भेजा- MAMTA BANERJEE
ममता बनर्जी (MAMTA BANERJEE) ने अमेरिका से भारतीयों को जंजीरों में बांधकर वापस भेजने के लिए केंद्र सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा- चुनाव आते ही बीजेपी घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में बांधकर वापस भेजा जाता है। यह देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि जब कोलंबिया अपने नागरिकों के लिए विमान भेज सकता है, तो भारत ऐसा क्यों नहीं करता।
पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने इस बार 215 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। हमारी कोशिश होगी कि लोकसभा विधानसभा में भी भाजपा को कम से कम सीटों पर रोका जाए। 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटें जीती थीं। वहीं, भाजपा को 77 सीटें मिली थीं।