Mamta Banerjee on SIR Bangladesh : बंगाल में ममता बोली- ‘भाजपा ने SIR से बिहार चुनाव जीता’

SIR मुद्दे पर बयान देती हुई ममता बनर्जी की प्रतिनिधात्मक तस्वीर

Mamta Banerjee on SIR Bangladesh : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने SIR को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बोनगांव की रैली में कहा कि अब ‘इलेक्शन कमीशन’ सिर्फ बीजेपी का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था अब निष्पक्ष नहीं रही, बल्कि बीजेपी की मदद कर रही है। ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर दो चुनावी मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

SIR को लेकर ममता ने बोला बीजेपी पर हमला  

रैली में ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया और बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब मतदाता सूची का नया मसौदा आएगा, तो लोग समझ जाएंगे कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर कितनी बड़ी ‘आपदा’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकती। अगर बीजेपी ने उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की तो वह पूरे भारत में उसकी नींव हिला देंगे।  

बिहार चुनाव का रिजल्ट SIR का नतीजा

ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार चुनाव का रिजल्ट भी SIR का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि दो से तीन साल में यह प्रक्रिया पूरी होती है, तो उनकी सरकार उसका पूरा समर्थन करेगी।  

बीजेपी बोली- ममता क्यों शोर मचा रहीं?

बीजेपी ने भी पलटवार किया। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे भारत में SIR चल रही है। बंगाल में ममता इतना शोर क्यों मचा रही हैं? उनका कारण है कि वह वोटर लिस्ट पर चुनाव करना चाहती हैं, जो अब संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक महिला का नाम आठ बार वोटर लिस्ट में है।  

ममता बोली- मेरी हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द कर दी 

ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी बनगांव की उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द करने की साजिश में शामिल है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल उनके साथ खेल खेलना चाहते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर की लाइसेंस खत्म होने की वजह से यात्रा रद्द करनी पड़ी।  

ममता ने CEC से किए दो बड़े सवाल 

ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने दो मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।  

सवाल- डेटा एंट्री कर्मियों की नियुक्ति  क्यों नहीं हुई?

ममता बनर्जी ने पूछा कि चुनाव के काम के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर क्यों नहीं नियुक्त किए जा रहे। सरकार ने कहा है कि बाहरी एजेंसी से 1,000 डेटा एंट्री कर्मचारी और 50 सॉफ्टवेयर डेवलपर की नियुक्ति करनी है। ममता को शक है कि यह काम राजनीतिक स्वार्थ के लिए हो रहा है।  

सवाल- निजी घरों में मतदान केंद्र का प्रस्ताव क्यों रखा

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के उस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई जिसमें कहा गया है कि निजी घरों में भी मतदान केंद्र बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र सरकारी या अर्ध-सरकारी जगहों पर ही होने चाहिए। इससे निष्पक्षता बनी रहती है।  

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग के ये कदम पक्षपातपूर्ण हैं और चुनाव की निष्पक्षता को खतरे में डाल सकते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इन मुद्दों की जांच करने को कहा है, ताकि जो बिहार में हुआ वो बंगाल में न हो।

यह भी पढ़े : SIR Form Fill UP : लाइन में नहीं लगना चाहते तो ऑनलाइन घर बैठे भरकर जमा करें SIR फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *