Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर क्या कहा ममता बनर्जी ने?

mamta banerjee

Bangladesh Newss: बांग्लादेश पुलिस ने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को अरेस्ट कर लिया है. घटना से तनाव बढ़ गया है. हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपना बयान जारी किया है।

Mamata Banerjee on Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते हमले और इस्कॉन के एक संत की गिरफ्तारी के मामले में भारतीय नेताओं ने तीखी टिप्पणी की है. साथ ही केंद्र सरकार और अंतर्राष्ट्रीय निकायों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इस मुद्दे पर एक्शन लेने के लिए केंद्र सरकार को प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी अपना सहयोग दिया है.

Bangladesh Hindu Attack: एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ सीएम ममता ने गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर उनकी सरकार केंद्र के साथ खड़ी है. विधानसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म को नुकसान पहुंचे। मैंने यहां इस्कॉन से बात की है. चूंकि यह मामला दूसरे देश से जुड़ा है, इसलिए केंद्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। हम इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं.

केंद्रीय मंत्री की संयुक्त राष्ट्र से मांग

Giriraj Singh on Bangladeshi Hindus: बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के हमले मानवता के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से पता चलता है कि उस देश की अंतरिम सरकार कट्टरपंथियों के चंगुल में है. उन्होंने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

बांग्लादेश में इस्कॉन के संत को गिरफ्तार किए जाने और जमानत नहीं दिए जाने पर मंगलवार को भारत ने गहरी चिंता जाहिर की और बांग्लादेशी प्राधिकारियों से हिन्दुओं एवं सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी. सोमवार को बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू समूह सम्मिलित सनातनी जोत के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das Brahmachari arrested in Bangladesh) को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था.

शेख हसीना की सरकार गिरते ही हिन्दुओं पर हमला

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू देश की 17 करोड़ की आबादी का केवल आठ प्रतिशत है. अल्पसंख्यक हिंदू आबादी को पांच अगस्त को शेख हसीना (Sheikh Hasina) की आवामी लीग (Awami League) सरकार के पतन के बाद से देश के 50 प्रतिशत से अधिक जिलों में 200 अधिक हमलों को झेलना पड़ा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *