Site icon SHABD SANCHI

Mallikarjun Kharge Letter To PM: खड़गे का पीएम मोदी को पत्र,पीएम मोदी की लेंगे क्लास,समझाएंगे मैनिफेस्टो

kharge-min

kharge-minkharge-min

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (Mallikarjun Kharge) खड़गे ने 4 दिन में दूसरी बार मोदी से मिलने का वक्त मांगा है.गुरुवार को उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखी। इसमें कहा कि वे पीएम को कांग्रेस का न्याय पत्र समझाना चहीते हैं, ताकि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर ऐसे बयान न दें जो गलत हैं.

दो पेज के इस पत्र में उन्होंने लिखा कि पीएम ने हालिया भाषणों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वे बिलकुल हैरान या अचंभित नहीं हैं. इससे पहले 22 अप्रैल को पीएम से समय मांगा था.

खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि आपके सलाहकार आपको उन चीज़ों के बार में गलत जानकारी दे रहे हैं, जो हमारे न्याय पत्र में है भी नहीं। इसलिए मुझे आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर आपको अपना मैनिफेस्टो समझाने में ख़ुशी मिलेगी।

  1. इस बात की उम्मीद थी कि पहले फेज की वोटिंग में भाजपा खराब प्रदर्शन देखकर आप और आपकी पार्टी के नेता इसी तरह की भाषा से बात करेंगे। कांग्रेस गरीबों और उनके न्याय की बात करती आई है. हमे पता है कि आप और आपकी सरकार को गरीब और वंचितों की कोई परवाह नहीं है.

2. आपकी सूट-बूट की सरकार कॉर्पोरेट के लिए काम करती है, जिसके टैक्स आपने दिए हैं, जबकि सैलरी क्लास को ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है. गरीब को खाने और नमक पर भी ज्यादा GST देना पड़ रहा है, जबकि अमिर कॉरपोरेट GST रिफंड क्लेम कर रहा है. इसलिए जब हम गरीब और अमीर के बीच बराबरी की बात करते हैं, तो आप उसे जानबूझकर हिंदू और मुस्लिम पर ले जाते हैं.

3. हमारा मैनिफेस्टो देश के लोगों के लिए हैं, चाहे वे हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,जैन,बौद्ध हों. मुझे लगता है कि आप अब तक आजादी के पहले के अपने साथियों-मुस्लिम लीग और अंग्रेजों को नहीं भूले हैं. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को सशक्त करने के लिए काम किया है और मोदी सरकार ने नोटबंदी के जरिए गरीबों का पैसा लूटने का काम किया है.

4. आपकी सरकार ने गरीबों का जमा कराया हुआ पैसा अमीरों को लोन के तौर पर ट्रांसफर करने के लिए नोटबंदी को व्यवस्थित लूट और क़ानूनी डकैती के रूप में इस्तेमाल किया। 2014 से अब तक आपकी सरकार ने लाखों करोड़ों के कॉर्पोरेट लोन माफ़ किए हैं, वही गरीब से अमीर को किया गया संपत्ति का ट्रांसफर है. आपसे किसी किसान का लोन, कारगीर का लोन, MSME का लोन या स्टूडेंट का लोन माफ नहीं किया।

Exit mobile version