Mallika Rajput Death: सिंगर मल्लिका की हुई मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव

Mallika Rajput Death: ‘रिवॉल्वर रानी’ में कंगना रनौत की को-एक्ट्रेस और सिंगर मल्लिका राजपूत उर्फ विजय लक्ष्मी का सुल्तानपुर में शव मिला है. ये शव उनके घर में पंखे पर लटका हुआ था. 35 वर्षीय एक्ट्रेस (Mallika Rajput Age) को मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक्ट्रेस की माँ सुमित्रा सिंह ने बताया कि रात 13 फरवरी की रात उनकी और मल्लिका की बहस हुई थी और उसके बाद सुबह वह ऐसी हालत (Mallika Rajput Suicide) में मिलीं. सुमित्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,

”हम लोग लेटे हुए थे. कुछ पता ही नहीं चला. पहले दरवाज़ा बंद था. उसके बाद दरवाज़ा खोलकर फिर से बंद किया गया. अंदर की लाइट जल रही थी. हम तीन चक्कर लगाए मगर दरवाज़ा नहीं खुला. आखिर में लौट कर खिड़की से झांकां तो देखा वो खड़ी थी. दरवाज़े को टक्कर मारा तो देखा मल्लिका लटकी हुई थी. हमने जब तक घरवालों को बुलाया तब तक सब खत्म हो चुका था.”

हालांकि, अब तक मल्लिका राजपूत की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है.

Also Read: https://shabdsanchi.com/manjulika-is-back-in-bhool-bhulaiyaa-3/

कौन थी मल्लिका राजपूत?

Who was Mallika Rajput: एक्ट्रेस और सिंगर मल्लिका राजपूत उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) के सीताकुंड इलाके की रहने वाली थीं. इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हुई थीं. हालांकि, इन दिनों से वह सुल्तानपुर में ही रह रहीं थीं। दरअसल, मल्लिका सिंगर शान के गाने (Mallika Rajput Songs) ‘यारा तुझे’ के म्यूज़िक वीडियो में काम कर चुकीं हैं.

Mallika Rajput Career: वहीं, साल 2014 में वह कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ (Mallika Rajput in Revolver Rani) में स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं. इसके अलावा उन्होंने दो वेब सीरीज में भी काम किया है और 600 से अधिक गजलें भी गाएं हैं. एक्टिंग और गायकी के अलावा उन्होंने साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन किया था. लेकिन दो साल बाद उन्होंने राजनीति से दुरी बना ली थी.

भारतीय सवर्ण संघ की नेशनल सेक्रेटरी जनरल थी मल्लिका

मल्लिका राजपूत का फिल्मी (Mallika Rajput Movie) और राजनैतिक करियर फ्लॉप होने के बाद उन्होंने आध्यात्म का रास्ता अपना लिया था. दरअसल, साल 2022 में उनका भारतीय सवर्ण संघ की नेशनल सेक्रेटरी जनरल के रूप में चयन हुआ था. इसके अलावा वह एक एक ट्रेंड कथक डांसर थीं. साथ ही उन्होंने कई गजलें भी लिखी थीं और विभिन्न कवि सम्मेलनों में परफॉर्म भी किया था.

शादीशुदा जीवन में थी खटास

Mallika Rajput Husband: उनके निजी जीवन की बात करें तो मल्लिका ने चार साल पहले प्रदीप शिंदे नाम के एक शख्स से शादी की थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि मल्लिका की शादी-शुदा ज़िंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी. मल्लिका राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री और परिवार में शोक की लहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *