Site icon SHABD SANCHI

MP: सीधी में मिला नर कंकाल, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Sidhi

Sidhi

Male skeleton found in Sidhi: मृतक के भतीजे प्रवीण विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम शेरपुर के रहने वाले छोटे सिंह के यहां मेरे चाचा धनराज विश्वकर्मा (65) काम करने जाते थे. 3 अगस्त को भी वे घर से काम करने के लिए निकले थे. जब वे ऑटो से उतरे इसके बाद छोटे सिंह के घर गए. लेकिन छोटे सिंह ने हमसे कहा कि चाचा यहां आए ही नहीं थे. वहीं आटो वाले ने कहा कि उसने चाचा को छोटे सिंह के घर के सामने छोड़ा था.

Male skeleton found in Sidhi: सीधी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शारदा में शनिवार,17 अगस्त को एक बुजुर्ग का नरकंकाल मिला। नरकंकाल का सिर, धड़ से अलग मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजन ने बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसमें शेरपुर के एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया गया था. मृतक के भतीजे प्रवीण विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम शेरपुर के रहने वाले छोटे सिंह के यहां मेरे चाचा धनराज विश्वकर्मा (65) काम करने जाते थे.

3 अगस्त को भी वे घर से काम करने के लिए निकले थे. जब वे ऑटो से उतरे इसके बाद छोटे सिंह के घर गए. लेकिन छोटे सिंह ने हमसे कहा कि चाचा यहां आए ही नहीं थे. वहीं आटो वाले ने कहा कि उसने चाचा को छोटे सिंह के घर के सामने छोड़ा था. इसके बाद भी हम बार-बार छोटे सिंह के घर पूछने गए. 2 से 3 दिन छोटे सिंह ने कहा कि आपके चाचा यहां नहीं आए हैं. इसके बाद जब ऑटोवाले को छोटे सिंह के घर ले गए तो उसके बताए अनुसार उन्होंने कहा कि हां चाचा यहां आए थे.

लेकिन इसके बाद आपके चाचा यहां से चले गए थे. इसकी जानकारी मुझे नहीं है कि वे कहां गए थे. इस मामले में छोटे सिंह से पूछताछ होनी चाहिए। उन्हीं से इसके बारे में जानकारी मिलेगी, क्योंकि उन्होंने हमें भ्रमित किया है. मेरे चाचा का मर्डर किया गया है. प्रवीण ने आगे बताया कि छोटे सिंह ने उससे कहा था कि हम चाचा को ढूंढ रहे हैं तुम भी ढूंढो। प्रवीण ने यह भी कहा कि पुलिस छोटे सिंह को बुलाती थी और थाने में बैठती थी इसके बाद उसे जाने के लिए कह देती थी.15 से 16 दिन तक यही चला.

वहीं मृतक के दूसरे प्रशांत ने भतीजे ने कहा कि छोटे सिंह के घर में चाचा फर्नीचर का काम कर रहे थे. वहीं से उन्हें प्लाई लेने के लिए सीधी भेजा था. मेरे चाचा प्लाई लेने गए थे. इसके बाद वह घर नहीं आए. शनिवार 17 अगस्त को पशु चराने वाले लोगों ने नरकंकाल मिलने की जानकारी दी. इसके बाद वहां जाकर जब हमने देखा तो पता चला की ये चाचा का शव है. वहीं इस मामले पर डीसीपी गायत्री तिवारी ने बताया कि एक नर कंकाल की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस के साथ एक टीम जांच के लिए भेजी थी. मामले की जा की जा रही है.

Exit mobile version