Site icon SHABD SANCHI

भारत दौरे पर आए मालदीव के विदेश मंत्री ने कहा कि अब ऐसी गलती नहीं होने देंगे

S. Jayshankar With Moosa Zamir

S. Jayshankar With Moosa Zamir

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर (Moosa Zameer) ने कहा कि मालदीव, भारत से रिश्ते खराब नहीं करना चाहता है। हम चाहते है कि ये रिश्ता पहले की तरह बना रहे। हमारी सरकार इसे लेकर लगातार प्रयासरत है। ये भी ध्यान में रखा जा कि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न हो। हमने देखा कि कैसे सोशल मिडिया से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए। लेकिन भारत और मालदीव की सरकारें इसका असर समझती है और हम फिर से इस रिश्ते सुधारने को पर जोर दे रहे हैं।

भारत के साथ तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर (Moosa Zameer) भारत के दौरे पर आए हैं। इस दौरान गुरुवार 9 मई को उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए अपने मंत्रियों के आपत्तिजनक बयान को लेकर सफाई दी। मूसा जमीर ने कहा कि हम ऐसा फिर नहीं होने देंगे। हमने 3 मंत्रियों को हमेशा के लिए पद से हटा दिया। साल की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से की जाने लगी। इसके चलते मालदीव के नेताओं ने भारत और पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे।

मूसा जमीर ने क्या कहा

मालदीव, भारत से रिश्ते खराब नहीं करना चाहता है। हम चाहते है कि ये रिश्ता पहले की तरह बना रहे। हमारी सरकार इसे लेकर लगातार प्रयासरत है। ये भी ध्यान में रखा जा कि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न हो। हमने देखा कि कैसे सोशल मिडिया से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए। लेकिन भारत और मालदीव की सरकारें इसका असर समझती है और हम फिर से इस रिश्ते सुधारने को पर जोर दे रहे हैं। जमीर ने लगातार घट रहे भारतीय पर्यटकों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मालदीव की सरकार भारतीयों को वापस बुलाने का दोबारा निमंत्रण देती है।

हमारे पर्यटन मंत्री ने भी यही बात कही थी। उन्होंने बताया कि पिछले 8 महीनों में दोनों देश में चुनाव के कारण रिश्ते बिगड़े थे। लेकिन आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ जाएंगे और एक बार फिर भारतीय पर्यटक मालदीव का रूख करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम दोनों देशों के 10 साल के रिश्तों को देखें तो हमारे मार्केट को बनाने में भारतीयों का अहम योगदान है। कोविड महामारी के दौरान भी देखा गया था कि भारतीय बड़ी संख्या में मालदीव आए थे। पिछले कुछ महीनों में पर्यटन में 16-17% तक की तेजी देखी गई है। लेकिन, इनमें भारतीयों की संख्या घटी है। हमें विश्वास है कि भविष्य में इसमें तेजी आएगी।

जयशंकर ने कहा हमने हमेशा मालदीव की मदद की

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)ने मूसा जमीर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा से नेबर फर्स्ट पॉलिसी पर चलता आ रहा है। दोनों देशों के संबंध आपसी हितों पर टिके हैं। भारत विकास के मामले में मालदीव को सहयोग करने वाले अहम देशों में शामिल है. विदेश मंत्री मे कहा कि हमारे कई प्रोजेक्ट्स से मालदीव के लोगों को फायदा पहुंचा है। भारत ने कई मौके पर मालदीव की वित्तीय मदद भी की है. चीन समर्थक मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब मालदीव के कोई मंत्री भारत के दौरे पर आए हैं।

Exit mobile version