Site icon SHABD SANCHI

Mohammed Moizzu India Visit : पीएम मोदी के आगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने किया सरेंडर, बोले भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने।

Mohammed Moizzu India Visit : पिछले साल ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू को लगता है कि उन्हें एक साल में ही ‘सच्चाई का एहसास’ हो गया है। उन्हें समझ आ गया है कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का विरोध करके मालदीव जिंदा नहीं रह सकता। देश की खराब अर्थव्यवस्था और बढ़ते विदेशी कर्ज से परेशान मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू बहुत उम्मीदें लेकर भारत आए हैं ।

पीएम ने मालदीव में रूपे कार्ड लॉन्च किया। Mohammed Moizzu India Visit

दौरे के दूसरे दिन उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने मोइज्जू के साथ मिलकर भारत की मदद से दोबारा बनाए गए मालदीव के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वर्चुअल माध्यम उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही मालदीव में भारत का रूपे कार्ड भी लॉन्च किया गया, जिसका फायदा मालदीव जानें वाले भारतीय पर्यटकों को मिलेगा। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भारत की मदद से मोइज्जू को 700 सामाजिक आवास इकाइयां भी सौंपी।

भारत मालदीव को आर्थिक मदद देगा। Mohammed Moizzu India Visit

दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने आपसी व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए मालदीव के अड्डू और भारत के बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास खोलने पर भी चर्चा की। बैठक में पीएम मोदी ने मोइज्जू को भरोसा दिलाया कि भारत मालदीव सरकार को जरूरी बजटीय राहत देने के लिए एक और साल के लिए 50 मिलियन डॉलर का ट्रेजरी बिल पेश करेगा। दोनों नेताओं ने भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने पर भी सहमति जताई।

भारत और मालदीव के बीच सदियों पुराने संबंध हैं। Mohammed Moizzu India Visit

पीएम मोदी ने मोइज्जू को पड़ोसी देशों के प्रति भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के बारे में जानकारी दी और दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने पर भी चर्चा की। पीएम मोदी बोले भारत और मालदीव के संबंध आज के नहीं हैं सदियों पुराने संबंध हैं।मालदीव भारत का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र है। मालदीव हमारी पड़ोस नीति और सागर विजन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारत ने हमेशा किसी भी संकट की स्थिति में मालदीव के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले की भूमिका निभाई है।

लक्षद्वीप की तस्वीरें अपलोड कर पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक

इसके बाद पीएम मोदी ने लक्षद्वीप जाकर मास्टर स्ट्रोक खेला और खूबसूरत बीच की तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कर भारतीयों से वहां घूमने की अपील की। उन्होंने इस अपील में मालदीव का कोई नाम नहीं लिया। इसके बावजूद मालदीव के बहिष्कार का ऐसा ट्रेंड शुरू हुआ, जिसने पर्यटन पर पल रहे मालदीव की रीढ़ हिला दी। मोइज्जू को उम्मीद थी कि चीनी पर्यटक मालदीव पहुंचकर इसकी भरपाई करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और न ही उन्हें चीन से कोई आर्थिक मदद मिली। इसके बाद मोइज्जू को होश आया और उन्होंने डैमेज कंट्रोल शुरू किया।

Exit mobile version