Malaika Arora Thamma Special Song: बॉलीवुड की चमक भरी दुनिया में हर रोज़ नए चेहरे आते हैं और तेजी से गायब भी हो जाते हैं। परंतु उनमें से कुछ ऐसे चेहरे हैं जो समय की सीमाओं से परे हैं। ऐसे चेहरे जिन पर बढ़ती उम्र का नाम-ओ-निशान तक नहीं दिखाई देता। और इसी में सबसे ऊपर नाम आता है मलाइका अरोड़ा का। जी हां, 51 साल की यह अदाकारा जिसने कभी ‘छैया छैया’ की धुन पर ट्रेन पर चढ़कर डांस किया था और युवाओं के दिलों की धड़कन बढ़ा दी थी, वह अब एक बार फिर से थामा फिल्म के धमाकेदार गाने ‘प्वाइजन बेबी’ में डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए दिखाई दे रही है।

Poison baby में रश्मिका पर भारी पड़ रहीं 51 साल की मलाइका
जी हां ,poison baby कोई साधारण आइटम नंबर नहीं है बल्कि यह एक स्टेटमेंट है। ऐसा थिरकता स्टेटमेंट जो 51 साल की अदाकारा की तरफ से जारी किया गया है, जो बताती है की उम्र किसी भी कलाकार की पहचान को कम नहीं कर सकती। 51 साल की उम्र में मलाइका ने जिस एनर्जी, ग्लैमर और आत्मविश्वास से इस आइटम नंबर में परफॉर्म किया है। वे यहां रश्मिका को पीछे छोड़ती नज़र आ रही हैं। बात करें इस गाने में मलाइका के लुक की तो उनके बोल्ड आउटफिट, स्मोकी आईज, कॉन्फिडेंट एक्सप्रेशन और किलर डांस मूव्स, हर स्टेप में एक कहानी बयां कर रहा है। यह सब कुछ साइलेंट अंदाज में कह रहे हैं कि ‘मैं अब भी बॉलीवुड की ओरिजिनल आइटम क्वीन हूँ’।
और पढ़ें: एनिमल के बाद बॉबी देओल के विलेन लुक ने फिर मचा दी सोशल मीडिया पर सनसनी
ऐसे डांस नम्बर आइटम नहीं स्पेशल सॉन्ग होते हैं
इस आइटम सॉन्ग रिलीज़ पर मलाइका अरोड़ा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आइटम सॉन्ग करते समय वे इतना एनर्जेटिक और कॉन्फिडेंट फील करते हैं की स्टेप्स अपने आप निकलने लगती है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि इस प्रकार के गीत उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जहां उनका आत्मविश्वास, उनकी स्टेप, उनका अंदाज स्वेच्छा से सामने आता है। हालांकि वह आइटम सांग्स को आइटम सॉन्ग कहने की जगह ‘स्पेशल सांग्स’ कहना पसंद करती हैं।
जब बात की गई आइटम नंबर की वजह से ऑब्जेक्टिफिकेशन करने की तो मलाइका अरोड़ा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कभी भी महसूस नहीं किया कि कोई डांस या गाना करते समय उन्होंने खुद को ऑब्जेक्टिफाइव होता हुआ महसूस किया हो। उन्होंने poison baby को भी स्पेशल सॉन्ग बताया है और उनके इसी एटीट्यूड की वजह से यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका मचा रहा है।