Malaika Arora Dating News In Hindi: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद क्या मलाइका अरोड़ा फिर से प्यार में हैं और किसी को डेट कर रहीं हैं, इस बार उनक नाम किसी एक्टर के साथ नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के साथ जोड़ा जा रहा, यह क्रिकेटर हैं श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा जिनके साथ मलाइका अरोड़ा का नाम जोड़ा जा रहा है, क्या है यह पूरी खबर और क्या सचमुच मलाइका कुमार संगकारा को डेट कार रहीं हैं, आइए जानते हैं।
IPL मैच देखने पहुंची थीं मलाइका
दरसल पिछले दिनों रविवार 30 मार्च को मलाइका गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंची थीं। यहाँ पर चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हो रहा था, मलाइका यहाँ राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने के लिए आईं थीं, इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम कि जर्सी भी पहन रखी थी, यहीं पर उन्हें कुमार संगकारा के साथ मैच देखते हुए स्पॉट किया गया, बता दें श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान रहे कुमार संगकारा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच हैं।
दोनों को साथ देख उड़ी डेटिंग की अफवाह
दोनों को एकसाथ डग एरिया में मैच देखते फोटो वायरल होने के बाद, उनकी डेटिंग कि अफवाहें उड़ने लगी, और उनके फैंस डिटेक्टिव मोड में आ गए। लेकिन मीडिया सूत्रों द्वारा उनके नजदीकी लोगों के साथ बात करते हुए यह बताया गया है, यह महज अफवाह है, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, अगर दो लोग साथ बैठकर आईपीएल मैच देख रहे हों, तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है, वह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लोगों को बेतुके अंदाज लगाने बंद कर देने चाहिए।
कुछ ही दिनों पहले हुआ अर्जुन कपूर से ब्रेकअप
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप पिछले कुछ महीने पहले हुआ है, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, फैंस उम्मीद लगा रहे थे, दोनों शादी करेंगे, आठ साल डेट करने के बाद 2024 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए, तब से मलाइका सिंगल ही हैं। बता दें उन्होंने 1998 में अपने बॉयफ्रेंड अरबाज खान के साथ शादी की थी, जिसके बाद 2017 में िन दोनों ने तलाक ले लिया था, तलाक की वजह अर्जुन कपूर को ही माना गया था। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के एक बेटा है अरहान।
कौन हैं कुमार संगकारा
कुमार संगकारा श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान हैं, वह सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब और डक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं। वह कई सीजन में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं, अब वह क्रिकेट डाइरेक्टर हैं। बता दें कुमार संगकारा पहले से शादीशुदा हैं 2003 में उनकी शादी येहाली संगकारा के साथ हुई थी, उनके दो बच्चे कवित और स्वारी संगकारा हैं।