Site icon SHABD SANCHI

वीरगंना की प्रतिमा में थप्पड़ मार कर रील बनना पड़ा मंहगा, दो युवतिया गिरफ्तार

अशोकनगर। एमपी के अशोकनगर जिले की मुगावली तहसील में चंदेरी बायपास के गणेश शंकर ताल में वीरगंना अंबती बाई की प्रतिमा स्थापित है। यहां का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवतिया वीरगंना की प्रतिमा में थप्पड़ मारते हुए रील बना रही है। इस मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है।
शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस
वीरगंना अंवती बाई की प्रतिमा के साथ की जा रही छेड़छाड़ का वीडियों सामने आने के बाद जलोधी समाज के ज्ञान सिंह लोधी ने इसकी शिकायत थाना में किया। शिकायत में उन्होने कहां कि महारानी अंवती बाई महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रही है। वे लोधी समाज की आर्दश है और उनका अपमान पूरे समाज का अपमान है।
शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि चूकि यह जमानती धारा थी। जिसके चलते लड़कियों को जमानत पर रिहा किया गया है। जानकारी के तहत नाजिया और निगार नाम की दोनो युवती रील बनाने के चक्कर में ऐसा किया है।

Exit mobile version