Site icon SHABD SANCHI

Bhopal MP : माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क वृद्धि का विरोध, एएसआई के कार्यकर्ताओं ने 300 संस्थान संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

Bhopal MP : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा मध्य सत्र परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में बुधवार को प्रदेश के 300 से अधिक संबद्ध संस्थानों के संचालकों ने बिशन खेड़ी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम उप कुलसचिव को दिया गया, जिसमें संचालकों ने परीक्षा शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की।

उप कुलसचिव ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। Bhopal MP

इसके साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को हटाने तथा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीजीडीसीए एवं डीसीए जैसे पाठ्यक्रमों को शासकीय सेवाओं में मान्यता देने की अपील भी की गई। ज्ञापन में उप कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि संगठन की मांगों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय जल्द ही छात्र हित में निर्णय लेगा।

एएसआई ने समस्याओं के समाधान की मांग की। Bhopal MP

माखनलाल संबद्ध अध्ययन संस्थान (एएसआई) संचालक कल्याण समिति के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि मध्य सत्र में परीक्षा शुल्क वृद्धि के कारण विद्यार्थियों और केंद्र संचालकों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके विरोध में संस्थान संचालकों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेने की अपील की। ज्ञापन सौंपने के बाद उप कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही संगठन की मांगों पर विचार कर विद्यार्थियों के हित में उचित कदम उठाएगा।

एएसआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन दिया।

सत्र के मध्य में अचानक परीक्षा शुल्क में की गई वृद्धि से विद्यार्थियों और संचालकों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। संचालकों का कहना है कि इस प्रकार की वृद्धि से विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ज्ञापन सौंपते समय विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव अविनाश बाजपेयी, बबीता अग्रवाल (एएसआई), संगठन के उपाध्यक्ष विनोद आदित्य तिवारी, सचिव नंदन जोशी, सह सचिव प्रदीप साहनी, कोषाध्यक्ष सुधीश नायर और संगठन मंत्री सिद्धार्थ शेखर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संबद्ध संस्थाओं के निदेशक और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version