MCU VC Recruitment : माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय ने वाइस चांसलर के पद पर आमंत्रित किए आवेदन, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन?

MCU VC Recruitment : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) (Makhanlal Chaturvedi National University Of Jaurnalism And Communication) ने कुलपति (Vice Chancellor) के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह विज्ञापन 30 अक्टूबर, 2024 को जारी किया गया है। विश्वविद्यालय में चयन के लिए निर्धारित योग्यताएं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अधिनियम, 1990 के अंतर्गत निर्धारित की गई हैं, जिसका विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.mcu.ac.in) पर उपलब्ध है।

कब तक कर सकते हैं आवेदन? MCU VC Recruitment

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता हो वे सभी सभी अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सहित अपना आवेदन 14 नवंबर, 2024 शाम 5 बजे तक (Makhanlal Chaturvedi University) , भोपाल के रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र डाक से भी भेजा जा सकता है अथवा ईमेल ([email protected]) पर भी जमा किया जा सकता है। इसके बाद आवेदन मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए विवरण देख सकते हैं अथवा एमसीयू (Makhanlal Chaturvedi University) के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

सुदाम खाड़े को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है।

बता दें कि केजी सुरेश (KG Suresh) ने एक और कार्यकाल के लिए प्रयास किया था, लेकिन 15 सितंबर को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सुदाम खाड़े (Sudama Khaade) को एमसीयू का कार्यकारी कुलपति नियुक्त किया गया जब तक नए कुलपति का चयन नहीं होगा तब तक खाड़े पर ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का प्रभार रहेगा । आपको बता दें केजी सुरेश से पहले अच्युदानंद मिश्रा को कुलपति (Vice Chancellor) नियुक्त किया गया था।

पैनल तैयार करने के बाद होगी नियुक्ति | MCU VC Recruitment

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने जल्द ही तीन सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को सौंपेगी। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद एमसीयू( Makahanlal Chaturvedi University) के नए कुलपति (Vice chancellor) की नियुक्ति की जाएगी।

कुलपति बनने के प्रमुख दावेदार | MCU VC Recruitment

Makhanlal Chaturvedi University के कुलपति (Vice chancellor) पद के लिए कुछ प्रमुख दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे,(Atul taare) एमसीयू के प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Sanjay Dwivedi) और पूर्व सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी (Vijay Manohar Tiwari) का नाम शामिल है। इनके अलावा दिल्ली में सक्रिय आरएसएस से जुड़े कुछ पत्रकार भी इस पद के लिए प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कुलपति (Vice chancellor) पद के लिए दावेदार राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के बजाय आरएसएस में अपने संबंधों पर अधिक जोर दे रहे हैं।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में दहाड़े यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी को बताया महाअनाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *