मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नवनिर्मित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU Rewa Inauguration) का लोकार्पण 20 सितंबर 2023 को होने जा रहा है.
MCU Rewa Ka Lokarpan: बुधवार 20 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रीवा जिले में स्थापित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करने वाले हैं. सीएम चौहान इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे और बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा और MCU Bhopal के कुलपति प्रो केजी सुरेश मौजूद रहेंगे।
18 सितंबर को MCU Rewa में इसी संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान एमसीयू भोपाल के वाइस चांसलर प्रो केजी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, 20 सितंबर को MCU Rewa का उद्घाटन होने वाला है यह पूरे विंध्य के भावी पत्रकारों के लिए ख़ुशी की बात है. पत्रकारिता में रूचि रखने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए विंध्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रीवा कैम्पस में ही मीडिया जगत में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरण, न्यूज़ रूम, न्यूज़ स्टूडियो, रेडियो जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
उन्होंने आगे बताया कि 20 सितंबर को सुबह 10 बजे लोकार्पण का कार्यक्रम शुरू होगा जो यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित होगा। सीएम चौहान वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इस दौरान चीफ गेस्ट के रूप में जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल उपस्थित रहेंगे, साथ ही सांसद जनार्दन मिश्रा और जिले के अन्य जिले के प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
दो कमरों से भव्य परिसर का सफर
रीवा जिले में MCU काफी समय से संचालित रहा है लेकिन आज से एक वर्ष पहले तक यह शहर के शिल्पी प्लाजा कॉम्प्लेक्स में किराए के दो कमरों में चलता था. कुलपति ने बताया कि जनसंपर्क मंत्री की पहल और प्रयासों से रीवा पत्रकारिता विश्विद्यालय को 30 करोड़ की लागत से बने भव्य परिसर की सौगात मिली है. बता दें की MCU Rewa के नए परिसर में पिछले डेढ़ साल से कक्षाएं संचालित हो रही हैं लेकिन इस दौरान निर्माणकार्य भी जारी रहा है, जो अब पूरा हो चुका है.
कर्मवीर रेडियो भी शुरू होगा
कुलपति ने बताया कि जल्द ही रीवा परिसर में स्व माखनलाल चतुर्वेदी (दद्दा) के समाचार पत्र के नाम पर आधारित सामुदायिक रेडियो चैनल ‘कर्मवीर’ को शुरू किया जाएगा। जिसका दायरा सिर्फ विश्वविद्यालय तक सिमित न रहकर हर समुदाय के लिए होगा। हाल ही में Karmveer 90.0 रेडियो चैनल भोपाल परिसर में शुरू किया गया है. इसके लिए परिसर में रेडियो स्टूडियो का निर्माण किया गया है.
ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी बनाने का प्रयास
भोपाल MCU कुलपति कहा कि हमारा प्रयास यही है कि रीवा परिसर को ऑटोनोमस बनाने पर काम किया जाए. क्योंकि MCU स्वपोषित है जिसे सरकार या UCG से कोई अनुदान नहीं मिलता है. फ़िलहाल Rewa MCU, भोपाल के मेन केम्पस द्वारा कंट्रोल होता है. यहां के खर्च, प्रोफेसर्स-गेस्ट फेकेल्टिस की सैलरी स्टूडेंट्स से मिलने वाली फीस के ही दी जाती है. इसी लिए कैंपस के स्टूडियो, सभागार, रेडियो स्टूडियो को रेंट पर भी दिया जाएगा.
गर्ल्स हॉस्टल और स्पोर्ट्स कोर्ट का निर्माण होगा
क्योंकि रीवा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बाहर से भी छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं इसी लिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां बालिका छात्रवास का निर्माण किया जाएगा और दूसरे फेज में खेल-कूद की गतिविधियों के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट का निर्माण होगा। आगे जाकर पत्रकारों के लिए भी स्पेशल कोर्स शुरू किए जाएंगे जहां उन्हें अपनी स्किल्स बढ़ाने का मौका मिलेगा, उन्हें मोबाइल जर्नलिज्म (MoJo) और सोशल मीडिया मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।