Stock Market News: बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार अभी कंसोलिडेशन फेज़ में है, लेकिन लंबी अवधि का दृष्टिकोण अब भी पॉज़िटिव है. उनका सुझाव है कि निवेशक ऐसी कंपनियों पर ध्यान दें जिनकी रिलेटिव स्ट्रेंथ बनी हुई है.
Adani Green Energy Share Latest Update
इस कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया है. जी हाँ आपको बताएं कंपनी का शुद्ध लाभ 111 फीसदी बढ़कर ₹583 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹276 करोड़ था. हालांकि कुल आय 4% घटकर 3,249 करोड़ रुपये रही. बिजली आपूर्ति से राजस्व में 20% की गिरावट आई, लेकिन EBITDA 19% बढ़कर 2,543 करोड़ रुपये पहुंचा. कंपनी के परिणाम यह संकेत देते हैं कि परिचालन दक्षता में सुधार हुआ है, भले ही राजस्व थोड़ा घटा हो.
Tata Capital Share Latest Update
गौर करने वाली बात यह है की टाटा कैपिटल हाल ही में लिस्ट हुई है. और बावजूद उसके कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2% की मामूली बढ़त के साथ ₹1,097 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया. हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम 23% बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये रही. कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22% बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. नेट टोटल इनकम भी 28% बढ़कर 3,330 करोड़ रुपये रही, जिससे कंपनी की क्रेडिट ग्रोथ मजबूत दिखी.
AB Capital Share News
अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल की सहयोगी कंपनी जोमेई इन्वेस्टमेंट्स (Jomei Investments) ने आदित्य बिड़ला कैपिटल में अपनी पूरी 2% हिस्सेदारी बेच दी. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, कंपनी ने 5.32 करोड़ शेयर 308 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे, जिससे कुल डील का मूल्य 1,639 करोड़ रुपये रहा.
RBL Bank Share Latest Updates
दुबई की बड़ी बैंकिंग संस्था Emirates NBD ने RBL Bank में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹280/शेयर के दर पर ओपन ऑफर पेश किया है. यह डील लगभग 11,636 करोड़ रुपये की है. यह अधिग्रहण योजना SEBI के नियमों के अनुसार एक preferential issue के ज़रिए बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
BPCL Share Latest Update
BPCL ने बीते दिन यानी मंगलवार को 3 अहम समझौते किए हैं, जिनमें से एक Oil India के साथ है. दोनों कंपनियां मिलकर आंध्र प्रदेश में ₹1 लाख करोड़ (लगभग $11.38 बिलियन) की लागत से एक ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करेंगी. यह प्रोजेक्ट भारत के ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश साबित हो सकता है.
L&T, Coal India, Varun Beverages, HPCL, SAIL
अब ये कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनके आज दूसरी तिमाही के नतीजे आने हैं, जिन पर निवेशकों की नज़र रहेगी. एनालिस्ट्स का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर की कंपनियों से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद की जा रही है, जिससे बाजार में नई तेजी आ सकती है.
