DIY Adivasi Hair Oil : बाल झड़ने की समस्या अब साधारण नहीं रही। लोग बालों को लेकर चिंतित रहने लगे हैं। लगातार बाल झड़ने से लोग गंजेपन का तेजी से शिकार हो रहें हैं। बालों को झड़ने से बचाने के लिए कई हेयर ऑयल के विज्ञापन भी खूब प्रमोट किए जा रहें हैं। जिनमें आदिवासी हेयर ऑयल की चर्चा ज्यादा हो रही है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक सेलेब्स और इंफ्लूएंसर्स इस तेल के प्रमोशन में जुट गए हैं। बालों के लिए इस तेल को वरदान बताया जा रहा है। मगर कुछ लोगों ने इस नाम से मार्केट में नकली आदिवासी हेयर ऑयल मिलने की जानकारी दी है। ऐसे में नकली और असली आदिवासी तेल की पहचान करना मुश्किल हो गया है।
बाजार में बिक रहें नकली हेयर ऑयल
अगर आप के बाल झड़ते हैं और आप भी आदिवासी हेयर ऑयल को लगाने की सोच रहें हैं तो ऐसा न करें। क्योंकि मार्केट में आदिवासी हेयर ऑयल के नाम कई नकली तेल बिक रहें हैं। इस तेल को महंगे दामों में बेचा जा रहा है। लोगों ने शिकायत की है कि तेल से बाल खराब हो रहें हैं। ऐसे में असली आदिवासी हेयर ऑयल की पहचान नहीं कर पाना संभव नहीं है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही आदिवासी हेयर ऑयल (DIY Adivasi Hair Oil) बनाना बता रहें हैं।
घर पर बनाएं आदिवासी हेयर ऑयल (DIY Adivasi Hair Oil)
नेचुरल चीजों से आप घर पर आसानी से आदिवासी हेयर ऑयल बना सकते हैं। इस होम मेड हेयर ऑयल के इस्तेमाल से बालों का झड़ना रुकेगा और डैंड्रफ भी नहीं होगा। इस तेल को बनाने में खर्च भी काफी कम आएगा। घर पर बने आदिवासी हेयर ऑयल से बाल जड़ से स्वस्थ रहेंगे। यह तेल आपके बालों को जरूरी पोषण देने के साथ-साथ बालों का झड़ना बिलकुल बंद कर देगा।
आदिवासी हेयर ऑयल बनाने के लिए सामग्री (Adivasi Hair Oil Ingredients)
घर पर आदिवासी हेयर ऑयल बनाने के लिए आपको नेचुरल चीजों की आवश्यकता होगी। आपको नारियल का तेल, मेथी के बीज, कढ़ी पत्ता, आंवला, नीम, ब्राह्मी और विटामिन ई कैप्सूल (ऑप्शनल) लेना होगा। ये सभी चीजें किसी भी किराना की दुकान में मिल जाएंगी। या आप इन्हें ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।
आदिवासी हेयर ऑयल बनाने की विधि ((DIY Adivasi Hair Oil)
Method 1 – जड़ी बूटी तैयार करें
आदिवासी हेयर ऑयल (DIY Adivasi Hair Oil) को बनाने के लिए पहले जड़ी बूटीयों को तैयार करना पड़ेगा। मेथी के बीज, कढ़ी पत्ता, नीम के पत्ते, ब्राह्मी और आंवला को धोकर सुखा लें। इसके बाद सभी चीजों को बारीक पीस लें, जिससे फाइन पाउडर बन जाएं।
Method 2 – हेयर ऑयल बनाएं
अब एक कढ़ाई में नारियल का तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाएं तो इसमें पहले से तैयार की गई जड़ी बूटियों का पाउडर मिलाएं। इन्हें तेल में अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस तेल में विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल निकालकर डालें। अब इस तेल के मिश्रण को आंच से उतार लें और ठंडा होने दें। फिर इसे कांच की बोतल में भर कर रख लें। आपका होम मेड आदिवासी हेयर ऑयल तैयार है।
Also Read : Vegetables To Reduce Belly Fat : इन चार सब्जियों को खाने से तेजी से पिघलती है पेट की चर्बी