Site icon SHABD SANCHI

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, 10 लोगो की मौत, दर्जनों घायल

छत्तीसगढ़। राज्य के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें 10 लोगों के मौत की खबरें आ रही है। इस हादसें में दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। छत्तीसगढ में यह रेल हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान क्षेत्र में हुआ है। जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुची है। रेल हादसे में फंसे लोगो को बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू टीमों ने कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है। इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है।

एक-दूसरे पर चढ़ गए ट्रेन के डिब्बे

रेल हादसे को लेकर जो तस्वीरे सामने आ रही है। उसमें देखा जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। ऐसी जानकारी आ रही है कि दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है, हांलाकि रेल प्रशासन के अधिकारी हादसे को लेकर जानकारी ले रहे है, घटना को लेकर अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नही की गई है।

रोकी गई ट्रेने

बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान क्षेत्र में हुए हादसे के बाद फिलहाल पूरे रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करके उनका रूट डायवर्ट किया गया है। मौके पर कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी एवं रेल प्रशासन के लोग पहुचे। घायलों को तत्काल ईलाज मिल सकें, इसके लिए मौके पर मेडिकल की टीम भी भेजी गई है।

Exit mobile version