Site icon SHABD SANCHI

रीवा जिले के बैकुंठपुर में चोरी की बड़ी वारदात

Major theft incident in Baikunthpur of Rewa district

Major theft incident in Baikunthpur of Rewa district

Major theft incident in Baikunthpur of Rewa district: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पीड़ितों को बुधवार की सुबह उस वक्त हुई जब घर की अलमारी खुली हुई मिलीऔर कमरों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वहीं चोरों द्वारा पार की गई कपड़ों से भरी पेटी घर से करीब 200 मीटर दूर पड़ी मिली। पीड़ित परिवार ने लाखों के कीमती सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी होने की आशंका जताई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर की अलमारी में रखे सास-बहू और बेटी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। दरअसल चोरी की यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव में रहने वाले संतोष सिंह के घर में हुई है। घटना के वक्त संतोष सिंह रिशेदारी में गए हुए थे जबकि घर में उनकी पत्नी पुत्र और बहू मौजूद थे। इसके बावजूद चोरों इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।

Exit mobile version