Major negligence revealed in Satna District Hospital: सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया। जहां डॉक्टर ने गर्भवती दुर्गा द्विवेदी के गर्भस्थ शिशु को मृत बताकर गर्भपात की सलाह दी। जिसके बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में सोनोग्राफी कराई, जिसमें शिशु स्वस्थ पाया गया। निजी अस्पताल में डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल ने सीजेरियन डिलीवरी कर साढ़े तीन किलो के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
बतादें कि रामपुर बघेलान के चकेरा गांव की निवासी दुर्गा को प्रसव पीड़ा के कारण पहले अमरपाटन सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉपलर और सोनोग्राफी में शिशु की धड़कन नहीं मिलने की बात कही गई, लेकिन निजी संस्थान में जांच में सब सामान्य था। इस लापरवाही से परिजनों में आक्रोश है और कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।