Site icon SHABD SANCHI

Rewa के पुर्वा फाल में प्रेमी जोड़े के साथ बड़ी वारदात, सामने आया Video, गिड़गिड़ाती रही प्रेमिका, प्रेमी ने…

Purva Phal of Rewa

Purva Phal of Rewa

Major incident with loving couple in Purva Phal of Rewa: रीवा के पर्यटन स्थलों में महिला अपराधों की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मीडिया द्वारा अक्सर उन स्थानों को लेकर खबरें प्रसारित की जाती हैं, जहां वारदातें होती रहती हैं, बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये जाते हैं। हाल ही में गुढ़ थाना के बैरव बाबा घाटी में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन सचेत नजर नहीं आ रहा।

ताजा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र के पूर्वा फाल का है। जहां का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो करीब 6 दिन पुराना बताया जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़ा पत्थरों के बीच बैठा था तभी तीन बदमाश पहुंचते हैं और प्रेमी के साथ मारपीट करने लगते हैं। प्रेमिका गिड़गिड़ा रही, लेकिन अपराधी बराबर पैसों की मांग करते रहे और वीडियो बनाते रहे। प्रेमी-प्रेमिका के पास जो पैसे थे देने की बात कही, लेकिन हद तो यह हो गई कि इन्हीं युवकों में से एक युवक प्रेमिका के कपड़े छीन लिया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। तभी प्रेमी युवक ने फोन पे से पैसा देकर प्रेमिका की असमत लूटने से बचाने की बात कही। इसके बाद उनके साथ क्या हुआ यह वीडियो में नहीं है। वहीं पुलिस का इस मामले के कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। फ़िलहाल इस संबंध में किसी ने शिकायत नहीं की है।

Exit mobile version