Site icon SHABD SANCHI

रीवा में चिरहुला मंदिर के समीप देर रात दुकान का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात

Major incident of theft in Rewa

Major incident of theft in Rewa

Major incident of theft in Rewa: रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में चिरहुला मंदिर के समीप संचालित मां शारदा ट्रेडर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना के संबंध में दुकान संचालक रितेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर में रखे करीब 25 हजार नगदी सहित अन्य सामान उठा ले गए।

रितेश के मुताबिक अज्ञात चोरों ने तकरीबन चार से पांच लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें नल फिटिंग का सामान ज्यादा है। मौके पर दुकान संचालक को शटर तोड़ने में उपयोग किए जाने वाला सब्बल भी मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

Exit mobile version