ABC Mall Rewa में चोरी की बड़ी वारदात, सेंध लगाकर घुसे चोर ने अकेले ही की वारदात, CCTV में कैद हुई घटना

ABC Mall Rewa

Major incident of theft in Rewa ABC Mall: रीवा शहर में बीच बाजार स्थित एबीसी शॉपिंग मॉल में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात माल में सेंध लगाकर घुसे चोर ने 2 लाख से अधिक की नगदी समेत ड्राई फ्रूट सहित अन्य सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मॉल के खुलने के बाद हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया है कि मॉल केअंदर हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक अकेला शख्स रात करीब ढाई बजे पीछे की दीवार में सेंध लगाकर मॉल के अंदर दाखिल होता है और फिर अकेले ही इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी की पहचान चिकन टोला निवासी लल्ला नाम के युवक के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

दरअसल चोरी की यह घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र के कोठी कंपाउंड स्थित एबीसी मॉल की है। घटना के संबंध में मॉल के संचालक सुरेश वाधवानी ने बताया है कि रोजाना की तरह आज सुबह जब मॉल खुला तो वहां सामान बिखरा पड़ा हुआ था और काउंटर में रखे 2 लाख से अधिक की नगदी भी गायब थी। जिसके बाद सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक अकेला व्यक्ति मॉल के भीतर दाखिल होने के बाद इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

बताया गया कि मॉल के पीछे कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण पीछे की दीवार टूटी हुई है और उसे प्लाई से बंद रखा गया है जहां से चोर प्लाई तोड़कर मॉल के भीतर दाखिल हुआ। फिलहाल चोर ने मॉल के भीतर से 2 लाख से अधिक की नगदी समेत ड्राई फ्रूट सहित अन्य सामान पार दिया। मामले में मॉल संचालक द्वारा चोरी की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *