रीवा में दो दुकानों में भीषण आग: 35 लाख का नुकसान, 1 लाख कैश सहित सब कुछ जलकर खाक

Burnt shops after fire incident in Rewa market with damaged goods visible

Major fire in two shops in Rewa: रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे दो दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में ‘गणेश कलेक्शन’ और ‘गुप्ता हैंडलूम स्टोर’ पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

लाखों का सामान और कैश स्वाहा

आग की लपटों ने दोनों दुकानों में रखा कपड़ों और अन्य सामान को पूरी तरह नष्ट कर दिया। अनुमानित नुकसान करीब 35 लाख रुपए बताया जा रहा है। इसमें ‘गणेश कलेक्शन’ के गल्ले में रखे लगभग 1 लाख रुपए नकद कैश भी जल गया। दुकान संचालक रामनरेश जायसवाल और मनीष पुरवार घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।

फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर पाया काबू

स्थानीय लोगों ने रात में दुकानों से उठती आग की लपटें और धुआं देखकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों दुकानों का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

आगजनी की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में होने से लोगों में दहशत है। प्रशासन से दुकानदारों को सहायता की मांग उठ रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *