रीवा में हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस व दमकलकर्मी पहुंचे

Major fire in hardware shop in Rewa

Major fire in hardware shop in Rewa: रीवा में हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। घटना शहर के समान थाना क्षेत्र में गड़रिया मोड़ स्थित शिवशक्ति एंटरप्राइजेस नाम की दुकान में हुई। जहां भवन के दूसरे माले में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर भारी मात्रा में पेंट होने की वजह से आग विकराल हो गई। मौके पर पुलिस व दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि यह दुकान तीन माले की बिल्डिंग में संचालित है। जहां दूसरे माले में आग लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुकान के ऊपरी हिस्से में इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का काम चल रहा था, जिससे निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल दुकान के भीतर भारी मात्रा में पिंट सहित हार्डवेयर का सामान रखे होने से आग और भी तेजी के साथ फैली है। और चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। जहां आग बुझाने की मशक्कत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *