सतना में ई-रिक्शा चालक के घर में एसी ब्लास्ट से भीषण आग, सामान जलकर राख

Satna


Major fire in e-rickshaw driver’s house in Satna due to AC blast: सतना शहर की पुष्पराज कॉलोनी में बुधवार देर रात ई-रिक्शा चालक धेनू गुप्ता के घर में एसी ब्लास्ट से भीषण आग लग गई। आग ने टीवी, फ्रिज, बेड और कपड़ों सहित सारा घरेलू सामान जला डाला, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

घटना के समय धेनू काम पर और उनकी मां घर से बाहर थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पड़ोसी श्रीकांत ने धुआं देखकर धेनू को सूचित किया। धेनू के पहुंचने तक आग विकराल हो चुकी थी। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। धेनू ने बताया कि 11 जून को मोबाइल मार्ट से खरीदा गया लॉयड का डेढ़ टन का एसी बंद था, फिर भी ब्लास्ट हो गया। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *