रीवा: सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

Sirmaur Police

Major action by Sirmaur Police: रीवा पुलिस ने “ऑपरेशन नशे पर प्रहार” के तहत सिरमौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपये की 300 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है। इस दौरान 7 लाख रुपये का पिकअप वाहन भी बरामद किया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बतादें कि पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरमौर दीपक तिवारी ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिरमौर-डबौरा रोड पर पिकअप वाहन क्रमांक MP17 ZM482 को रोका गया, जिसमें 300 पेटी देसी प्लेन शराब मिली। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सोनिया 29 वर्ष और मनोज वर्मा उर्फ गोलू 26 वर्ष, दोनों निवासी छिवरा, थाना रामपुर बघान, जिला सतना के रूप में हुई। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मामला एक परमिट पर दो बार शराब परिवहन से जुड़ा है, जिसमें अबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका है। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई अबकारी विभाग के अधिकारियों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता का परिणाम हो सकती है, क्योंकि जिले में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *