MP STF की बड़ी कार्रवाई, ओडिशा से आ रहे ट्रक से 599 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

MP STF officers unloading seized ganja packets from a truck during night operation

MP News: मध्य प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। अनूपपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान ओडिशा से मध्य प्रदेश लाई जा रही 599 किलोग्राम गांजे की खेप को ट्रक समेत जब्त कर लिया गया।जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये है, जबकि तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई, जिसमें ट्रक में छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था।

मध्य प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ओडिशा से मध्य प्रदेश लाए जा रहे एक ट्रक से 599 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

ट्रक में बनाया गया था विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट

तस्करों ने चालाकी से ट्रक में लोहे की चादरों से एक गुप्त कम्पार्टमेंट (केबिन) तैयार किया था, जो बाहर से बिल्कुल दिखाई नहीं देता था। इसी छिपे हुए हिस्से में गांजे के पैकेट्स भरकर परिवहन किया जा रहा था। STF ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास अनूपपुर जिले के घने जंगल वाले मार्ग पर यह ट्रक पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशा से दूरी” अभियान के तहत की गई। STF प्रमुख एवं विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जबलपुर इकाई ने यह सफलता प्राप्त की।

गोपनीय सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा ट्रक

गोपनीय सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक STF जबलपुर राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में दो विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी और निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर ने किया। संबलपुर (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) की ओर जा रहे ट्रक (नंबर JH 02BL 7103) को अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी क्षेत्र में घने जंगल के रास्ते पर घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी के दौरान गुप्त कम्पार्टमेंट से 599 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

दो आरोपी गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी

ट्रक के साथ दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी हैं अंकित विश्वकर्मा (जिला सीधी निवासी) और धनंजय सिंह पटेल (जिला सतना निवासी)। आरोपियों से गांजे के स्रोत, तस्करी के नेटवर्क और खरीदारों-विक्रेताओं के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे अंतरराज्यीय तस्करी के बड़े गिरोह का पता चलेगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *