सतना CMO की बड़ी कार्यवाही, जननी एक्सप्रेस ड्राइवर सेवा से पृथक, सुपरवाइजर को नोटिस जारी

Satna CMO

Satna CMO News: सतना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कोठी में जननी एक्सप्रेस का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने तथा समाचारों पत्रों में खबर प्रकाशित होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने कार्यवाही करते हुए जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर को सेवा से पृथक कर दिया गया तथा सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

रीवा कलेक्टर के आदेश से मचा हड़कंप! तीन अधिकारियों को नोटिस जारी

इस संबंध में बीएमओ कोठी डॉ. अलका महले तथा जिला 108 एम्बुलेंस के सुपरवाइजर से जानकारी लेने तथा जांच के दौरान पाया गया कि जननी सुरक्षा योजना एम्बुलेंस का ड्राइवर बिना अनुमति के कोठी के तीन-चार एलटीटी के मरीज एवं उनके परिजन को बैठाकर आशा कार्यकर्ता के कहने पर उनको घर छोड़ने के लिए जाने वाला था।

Rajya Sabha Abhishek Manu Singhavi : नोटों की गड्डी पर सिंघवी बोले- ‘एक 500 रुपये की नोट लेकर संसद जाता हूं’, राजनीतिक मुद्दा बना रहें

जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर की गलती पाई जाने पर उसको सेवक से पृथक दिया गया है। साथ ही 108 एम्बुलेंस के सुपरवाइजर को निर्देश दिए है कि गाड़ी अपनी लोकेशन पर रहे और प्रोटोकॉल के अनुसार जब जानकारी कॉलर द्वारा दी जाए तभी वाहन किसी पेशेंट को लेने अथवा छोड़ने के लिए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *