Site icon SHABD SANCHI

रीवा जिला पंचायत में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, 6 लोगों के खिलाफ जेल वारंट जारी

Major action against corruption in Rewa District Panchayat

Major action against corruption in Rewa District Panchayat: रीवा जिला पंचायत के सीईओ ने बुधवार को समीक्षा बैठक में भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया। मॉ की बागिया अभियान सहित मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाओं में अनियमितताओं पर चर्चा के बाद बड़ा एक्शन लिया गया। जनपद पंचायत जवा के उपयंत्री राजेश साकेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जनपद पंचायत हनुमना के सचिव शिवनारायण साकेत और जवा के सचिव हरिहर बारी के सचिवीय अधिकार समाप्त कर दिए गए। सबसे सख्त कार्रवाई में 6 लोगों के खिलाफ जेल वारंट जारी किए गए।

इनमें जनपद पंचायत जवा के पूर्व सहायक लेखाधिकारी राजबहोर मिश्रा, सामग्री विक्रेता अवधेश सिंह, ग्राम पंचायत अकौरी की पूर्व सरपंच ललिता देवी, सचिव रामकुमार प्रजापति, प्रतिमा उरमलिया और हरदौली के पूर्व सरपंच रमेश कुमार शामिल हैं। ये सभी मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और निर्माण कार्यों में अनियमितता के दोषी पाए गए।

बैठक में मनरेगा एक्टिव वर्करों की ई-केवाईसी प्रगति मात्र 71.47% होने पर असंतोष जताया गया और 30 जनवरी 2026 तक इसे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लंबित सत्यापन और अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया। सीईओ ने चेतावनी दी कि अगली समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Exit mobile version