Site icon SHABD SANCHI

एमपी के सतना जिले में बड़ा हादसा, अमुआ बांध में 3 बच्चो की डूबने से मौत

सतना। एमपी के सतना जिले से बड़ा हादसा सामने आ रहा है। जानकारी के तहत जिले के धारकुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अमुआ बांध के गहरे पानी में डूबने से तीन आदिवासी बच्चों की मौत हो गई है। मृतक बच्चों की पहचान अभिजीत पिता अजीत कोल 6 साल, अभी पिता कल्लू कोल 5 साल और कृष्णा पिता नंदू कोल 5 साल के रूप में हुई है। इनमें कृष्णा ग्राम कपटीहा जिला बांदा (उप्र) का निवासी था और वह अपने ननिहाल आया हुआ था।

खेलते हुए सैर सपाटा करते पहुचे थे बच्चे

बताया गया है कि तीनों बच्चे खेलने के दौरान सैर सपाटा करने निकल पड़े और वे अमुआ बांध में जा पहुचें। तेज गर्मी की वजह से वे बांध में नहाने के लिए उतर गए और गहरे पानी में समा गए। जानकारी लगते ही पुलिस एवं तहसीलादर मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने बांध में डूबे बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले है और पुलिस घटना की जांच कर रही है। तीन बच्चों की एक साथ पानी में डूब कर मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया है।

Exit mobile version