रायसेन। मध्यप्रदेश के नेशनल हाईवें 45 भोपाल-जबलपुर मार्ग पर एक बड़ा हादसा सोमवार की सुबह हो गया है। जानकारी के तहत रायसेन जिले के सुल्लानपुर थाना क्षेत्र में एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर 10 फिट गहरी खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार 6 लोगो की अब तक मौत हो गई है, जबकि वाहन में सवार दुल्हा-दुल्हन एवं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी करके बिहार से लौट रहे थें इंदौर
जानकारी के तहत तूफान गाड़ी में सवार लोग इंदौर के चंदननगर क्षेत्र के रहने वाले थें। वे सभी बिहार के सुपौल जिले में शादी समारोह में शामिल हुए और दुल्हा-दुल्हन समेत तूफान गाड़ी से 9 लोग वापस इंदौर लौट रहे थें। रायसेन जिले में सोमवार की सुबह तकरीबन 7 बजे तेज रफ्तार तूफान गांड़ी पुलिया से टकराने के बाद 10 फिट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दुल्हा दीपक चौपड़ा एवं उसकी दुल्हन संगीता तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इनकी हुई मौत
इस हादसे में 68 साल के मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद, 60 साल के चंदा देवी पुत्र मोहनलाल, 30 साल के नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा, 25 साल की सरिता पत्नी रवि खोलवाल, 2 साल की तस्वी उर्फ चीनू एवं ड्राइवर सुनील की मौत हेा गई।