Major accident averted in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से न्यू बस स्टैंड की ओर जा रही एक यात्री बस आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे सड़क हादसे का शिकार हो गई। हालांकि इस सड़क हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया कि है कि पक्षीराज ट्रेवल्स की बस जो रात में ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी थी, सुबह प्रयागराज जाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर से न्यू बस स्टैंड की ओर जा रही थी।
इसी दौरान जैसे ही बस चालक बस लेकर ढेकहा के आगे बिहर नदी की पुल के करीब पहुंचा तभी अचानक रंग साइड से कार आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में बस डिवाइडर से टकरा गई। जिससे डिवाइडर सहित बस क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान बस में चालक और परिचालक के अलावा कोई नहीं था। इस सड़क हादसे में कार सहित चालक बाल-बाल बच गए। वरना एक बड़ा सड़क हादसा हो सकता था।