Main Atal Hoon Box Office Collection: ‘मैं अटल हूं’ की पहले दिन की कमाई से दंग रह जाएंगे

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 1: रवि जाधव के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म मैं अटल हूं (Main Atal Hoon) आखिरकार 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. दरअसल, ये बायोपिक देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म का रिव्यु फैंस ने जितना पॉजिटिव दिया उतना ही मेकर्स बॉक्सऑफिस कलेक्शन (Main Atal Hoon First Day Box Office Collection) से निराश नज़र आ रहें हैं.

मैं अटल हूं को 20 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया गया है और फिल्म लगभग 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ऐसे में चलिए जानते है आखिर फिल्म का कलेक्शन कितना रहा.

‘मैं अटल हूँ’ ने पहले दिन कितने की कमाई की है?

Main Atal Hoon First Day Collection In Hindi: जनवरी 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. फिल्म को फैंस ने काफी अच्छा रिस्पांस भी दिया हैं. ऐसे में बता दें कि Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ तक की कमाई की है. अब 20 करोड़ रूपए के बजट से पहले दिन 1 करोड़ की कमाई होना अच्छा है. ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

‘मैं अटल हूँ’ में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग कैसी थी?

Pankaj Tripathi Role In Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं. वह अपने किसी भी किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते है. ऐसे में ‘मैं अटल हूँ’ में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना कोई छोटी बात नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने अपने इस किरदार में पूरी जान दाल दी है. उन्होंने उनके निजी जीवन से लेकर उनके 10वें प्रधानमंत्री (10th Prime Minister Of India) बनने तक के सफर को बड़े ही बखूबी से निभाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *