मऊगंज में महिला के डिजिटल अरेस्ट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अलवर से गिरफ्तार

Main accused of digital arrest of woman arrested in Mauganj

Main accused of digital arrest of woman arrested in Mauganj: मऊगंज जिले में महिला के डिजिटल हुए अरेस्ट मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस मऊगंज लाई है। बता दें कि मऊगंज थाने के गुरेहटा निवासी रेशमा पांडे को आरोपियों ने पुराने सिक्के बेचने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। आरोपियों से डरकर पीड़िता ने उनके बताए खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए थे। उसके बाद भी आरोपी रुपए की डिमांड करते रहे, जिससे डर कर पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठा लिया था।

मामले में एक आरोपी मुफ्फर खान निवासी निवाली थाना रामगढ़ जिला अलवर को पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी की लोकेशन ट्रेस होने पर मऊगंज एसपी रचना ठाकुर ने टीम गठित कर राजस्थान भेजा गया। जहां अलवर जिले में पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया। उससे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। बता दें कि इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही अलवर से गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *