रत्न, आभूषण और फूलों में मैहर की शारदा माता का अद्भुद रूप, कई राज्यों से पहुचे श्रद्धालु, चाक-चौबंद व्यवस्था

मैहर। नवदुर्गा उत्सव की धूम शुरू हो गई है। त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मैहर की माता शारदा का दर्शन-पूजन करने के लिए पहले ही दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा। ब्रह्ममुहूर्त में सोमवार को मां शारदा माता का भव्य श्रृंगार कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित पवन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ मां का पूजन संपन्न कराया।

रत्न जटित आभूषण और फूलों में मां का अद्भुद रूप

नवदुर्गा के पहले दिन मां शारदा देवी को विशेष श्रृंगार से सजाया गया. रत्न जटित आभूषणों, फूलों और चुनरी से सुसज्जित मां का दरबार भक्तों के लिए अद्भुत और अलौकिक आस्था का केंद्र बना, मां की आरती और पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए. सुबह से ही भक्त लंबी लाइन में कतार बद्ध रहे।

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

मैहर शारदीय नवरात्रि मेले में, प्रशासन श्रद्धालओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं किए हुए है। मंदिर समेत पूरे मेला क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। चिकित्सा टीमें, एंबुलेंस, साफ-सफाई अभियान, और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव किया गया है। सुचारू यातायात के जरूरी कदम उठाए गए है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, जिसमें पहाड़ियों पर भी बाइक पेट्रोलिंग शामिल है। डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीमें मेले में सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता कर रही है।

मनमोहक लाइट, सूचना केन्द्र में जानकारी

मैहर धाम में श्रद्धाल दिन ही नही रात में भी दर्शन के लिए पहुच रहे है। शाम होते ही पूरा परिक्षेत्र रंगीन लाइटों से नहा जाता है। मंदिर और मेला परिक्षेत्र में आर्कषक लाइटें लगाई गई है। प्रशासन ने श्रद्धालओं की सुविधा के लिए एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था बनाई है। श्रद्धालुओं के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने और उनकी सहायता के लिए सूचना केंद्र स्थापित किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *