Site icon SHABD SANCHI

मैहर में पिकअप पलटी, 20 से अधिक घायल, बाइक बचाने के चक्कर में हादसा, पांच को रीवा-सतना रेफर

Overturned pickup vehicle after road accident in Maihar, with locals gathered at the crash site

Pickup overturns in Maihar more than 20 injured: मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम बारखुर्द निवासी साकेत परिवार के 20 से अधिक लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उनकी पिकअप वाहन क्रमांक MP19ZK2872 ग्राम भदनपुर के पास पलट गई। हादसे में सभी सवार घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पिकअप सामने से आ रहे एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुई। चालक का संतुलन बिगड़ने से तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे पलट गया। कई यात्री वाहन के नीचे दब गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर सभी घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में विमल साकेत (28), चांदनी साकेत (16), सरोज साकेत (32), राजसमंद साकेत (13), दिनेश साकेत (35), रवि (22), भैयालाल (40), संतलाल (55), मुन्नीलाल (55), रानी (18), लक्ष्मी (20), रेखा (22), सुखमणि (44), संतलाल (23), अमित (35), सुमन (23), सुमन (35), सोनम साकेत (7), अभिषेक साकेत (18) और रेखा साकेत (18) सहित अन्य शामिल हैं।

मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सतना और रीवा रेफर कर दिया गया। तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि शेष का इलाज मैहर में ही जारी है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की आशंका जताई जा रही है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version