नए कलेवर में नजर आएगा मैहर मां शारदा धाम, कान्सेप्ट तैयार, 775 करोड़ में बीड़ा आकर लेगा शारदा लोक

मैहर। विंध्य के त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा का धाम का स्वरूप बदलने जा रहा है और अब नए कलेवर में तैयार किया जाएगा। एमपी शासन ने मां शारदा लोक को तैयार करने के लिए 775 करोड़ की लागत का कान्सेप्ट तैयार किया गया है। शारदा लोक बनने के बाद यह परिसर बीड़ा आकर में नजर आएगा। इसके निर्माण के लिए तीन जोन में बाटा गया है और उस आधार पर चरण बद्ध निर्माण कार्य किया जाएगा।

ऐसे होगा निर्माण

शारदा लोक के लिए जो प्लान बनाया गया है। उसके तहत जोन 1 के हिस्से में मां शारदा मंदिर सहित त्रिकूट पर्वत का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए लगभग 59 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें हैं। जोन टू में त्रिकूट पर्वत से नीचे का मंदिर परिक्षेत्र का हिस्सा शामिल किया गया है जो बरगी कैनाल तक जाएगा। जोन 2 मां शारदा लोक का मुख्य आकर्षण होगा। इसे वीणा मार्ग नाम दिया गया है और इसे वीणा की तरह तैयार किया जाएगा। त्रिकूट पर्वत के ऊपर से देखने पर यह मां सरस्वती के वाद्ययंत्र वीणा की तरह दिखाई देगा। जोन 2 के कार्यों के लिए लगभग 242 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। नहर के आगे का हिस्सा जोन 3 में शामिल किया गया है। यह कामर्शियल जोन होगा। इसे पीपीपी मॉडल या बीओटी मोड में तैयार किया जाएगा। इसके लिए 318 करोड़ रुपए के कार्य प्रस्तावित किये गए हैं। इस तरह संपूर्ण मां शारदा लोक के लिए लगभग 620 करोड़ रुपए का प्लान तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *