Site icon SHABD SANCHI

मैहर CMO 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप, रीवा लोकायुक्त ने उनके आवास में रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Maihar CMO caught taking bribe of Rs 20 thousand

Maihar CMO caught taking bribe of Rs 20 thousand

Maihar CMO caught taking bribe of Rs 20 thousand: मध्य प्रदेश का नवगठित मैहर जिला भ्रष्टाचारियों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां एक के बाद एक रिश्वत लेने वालों के विरुद्ध लोकायुक्त की टीम द्वारा लगातार कार्रवाइयों की जा रही है। दो दिन पूर्व हीरीवा लोकायुक्त ने मैहर में ही राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई और पटवारी सहित बिजली विभाग के प्रभारी जेई को ट्रैप किया था। आज फिर तीसरी बड़ी कारवाही करते हुए मैहर नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिका लालजी ताम्रकार को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। यह कारवाही आज मैहर स्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी के शासकीय आवास पर की गई।

लोकायुक्त के ट्रैप दल द्वारा नगरपालिका के ठेकेदार से लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में सीएमओ के विरुद्ध यह ट्रैप कारवाई की गई। जिसमें सीएमओ ने ठेकेदार से 30 हजार बतौर रिश्वत की मांग की थी। जिस पर 10 हजार रुपये पूर्व में दिए जा चुके थे, जबकि बकाया रिश्वत की राशि 20 हजार देते हुए आज लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया है।

कारवाई के संबंध में लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया किमैहर नगरपालिका में काम करने वाले ठेकेदार शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा के द्वारा मैहर नगरपालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि फरियादी से सीएमओ द्वारा लंबित बिलों का भुगतान करने के बदले 30 हजार मांगे जा रहे थे जिस पर ठेकेदार ने 10 हजार पूर्व में देकर बकाया राशि देने से पहले लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी।

लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी की शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद शिकायत सही पाई। जिसके बाद लोक की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई सुनियोजित करते हुए आज सुबह सीएमओ के मैहर स्थित आवास में पहुंचकर की गई। फरियादी के द्वारा जैसे ही रिश्वत की रकम सीएमओ को दी गई। तभी उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस दौरान बतौर रिश्वत ली गई 20 हजार की रकम भी बरामद कर ली गई। मामले में फिलहाल लोकायुक्त द्वारा सीएमओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और अब आगे की कारवाई की जा रही है।

Exit mobile version