Maihar band’s buzz in Delhi: मध्यप्रदेश भवन, दिल्ली में विश्वविख्यात मैहर बैंड ने अपनी शास्त्रीय और लोकधुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैहर बैंड के सौरभ कुमार चौरसिया ने नलतरंग पर मुख्य वादन प्रस्तुत किया, जबकि गोकर्ण प्रसाद पांडे वायलिन, गौतम भारती हारमोनियम, बृजेश कुमार द्विवेदी सरोद, डॉ. अशोक कुमार बाड़ोलिया तबला और मोहम्मद अहमद खान ने सारंगी पर अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।
मैहर की आर्ट ईचौल की संस्थापक अंबिका बैरी ने सिरेमिक, लकड़ी, धातु और पत्थर पर आधारित शिल्पकला प्रशिक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम में सतना के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के तहत टमाटर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। दिल्ली में रहने वाले मध्यप्रदेश मूल के नागरिकों और राज्य के अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सौरभ चौरसिया ने कहा, “मैहर बैंड और बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां साहब का नलतरंग मध्यप्रदेश की पहचान बन रहा है।