Site icon SHABD SANCHI

चित्रकूट में महुआ का पेड़ स्कार्पियों पर गिरा, रिटार्यड आईएफएस अधिकारी और उनके पत्नी की मौत

चित्रकूट। एमपी-यूपी बार्डर क्षेत्र के चित्रकूट जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहा चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-35 में एक महुआ का पेड़ स्कार्पियों वाहन में टुट कर जा गिरा। इस घटना में स्कार्पियों सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस घायलों को ईलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिटार्यड आईएफएस अफसर और उनके पत्नी की मौत

हादसे में स्कार्पियों सवार जिस बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हुई है। पुलिस उनकी पहचान कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बांदा जिले के झीलपुरवा निवासी रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी 70 वर्ष और उनकी पत्नी मधु द्विवेदी के रूप में हुई है। पति-पत्नी स्कॉर्पियो वाहन से किसी पारिवारिक कार्य से जा रहे थे।

मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारी

हादसे की जानकारी लगते ही चित्रकूट के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होने घटना की जानकारी लेने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version