Site icon SHABD SANCHI

सांसदी खत्म होने के बाद महुआ मोइत्रा को जेल होगी! TMC सांसद के पास अब क्या विकल्प है?

Mahua Moitra will be jailed?: कैश फॉर क्वेरी मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है. उनके खिलाफ सदन में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगे थे जिनके सबूत भी मिल गए. लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने महुआ के ऊपर लगे आरोपों को सही माना है. फिर भी विपक्ष इसे केंद्र सरकार की साजिश बता रहा है.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं. पहली शिफारिश में तो सिर्फ TMC MP Mahua Moitra की सांसदी गई है इसके अलावा एक और शिफारिश है जिसमे महुआ को मोदी-अडानी से जुड़े सवाल पूछने के बदले मिले पैसों की जांच करने की बात कही गई है. हो सकता है कि महुआ मोइत्रा को जेल भी जाना पड़े.

महुआ मोइत्रा को जेल होगी?

अभी के हालातों की बात करें तो महुआ मोइत्रा आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय लेन-देन के आपराधिक पहलुओं की जांच होना बाकी है. सीबीआई में दर्ज उनके खिलाफ आपराधिक मामले की जांच अन्य जांच एजेंसियां भी करेंगी। इसके बाद चार्टशीट फाइल होने पर अदालत में मुकदमा चलेगा। अगर कानूनी लड़ाई में भी महुआ मोइत्रा हार जाती हैं और उन्हें अदालत 2 साल की सज़ा सुना देती है तो फिर अगले 8 सालों तक के लिए महुआ के राजनीतिक करियर में विराम लग जाएगा। लेकिन कोर्ट में क्रिमिनल मामलों का फैसला आने में काफी समय लगता है ऐसे में महुआ अगला चुनाव लड़ सकती हैं.

विडंबना की बात ये है कि देश का पूरा विपक्ष इस मामले में महुआ मोइत्रा के साथ खड़ा है. विपक्षी संसद महुआ पर हुई कार्रवाई के खिलाफ हैं. कहा जा रहा है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में और भी सांसदों के फंसने की संभावना है. जैसे-जैसे ये जांच आगे बढ़ेगी और नाम सामने आ सकते हैं. पैसे लेकर सवाल पूछना भ्र्ष्ट के साथ आपराधिक आचरण माना जाता है. बीजेपी सांसद ने जिस कारोबारी पर महुआ को सवाल पूछने के बदले पैसे देने के आरोप लगाए हैं उसने खुद लिखित में अपने आरोपों को स्वीकार करते हुए महुआ के खिलाफ बयान दिया है.

Exit mobile version