Site icon SHABD SANCHI

महुआ मोइत्रा संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेती हैं? गंभीर आरोप लगे, अब जांच होगी!

Mahua Moitra Nishikant Dubey Controversy

Mahua Moitra Nishikant Dubey Controversy

Mahua Moitra Nishikant Dubey Controversy: TMC सांसद Mahua Moitra पर BJP सांसद Nishikant Dubey ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठाई है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. Nishikant Dubey ने Mahua Moitra की संसदीय विश्वसनीयता और आचरण पर सवाल उठाए हैं. निशिकांत दुबे का कहना है कि वे जो भी आरोप लगा रहे हैं उसके सबूत भी हैं.

महुआ मोइत्रा पैसे लेकर संसद में सवाल पूछती हैं

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए कि महुआ मोइत्रा, मुंबई के एक कारोबारी के कहने पर पीएम मोदी का अडानी से कनेक्शन जोड़ने और दोनों से जुड़े सवाल पूछने का काम करती हैं. और ऐसा करने के बदले उन्हें महंगे गिफ्ट और कैश मिलता है. उन्हें बिज़नेसमैन 2 करोड़ रुपए चुनाव लड़ने और 75 लाख रुपए के गिफ्ट्स दे चुका है.

निशिकांत दुबे ने जय अनंत देहाद्राई नाम से एक वकील से पत्र भिजवाया है. लेटर में दर्शन हीरानंदानी नाम के कारोबारी का जिक्र है जो मुंबई में रियल स्टेट बिज़नेस चलाते हैं और निवेशक हैं.

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए कि महुआ मोइत्रा ने संसद में कुल 61 सवाल पूछे हैं. जिसमे 50 प्रश्न सिर्फ सुरक्षा-संबंधित थे. निशिकांत ने कहा-

ये मामला बेहद गंभीर है. पैसे के बदले सवाल पूछने से जुड़ा 12 दिसंबर, 2005 का ‘कैश फॉर क्वेरी’ प्रकरण याद आता है. जिस जिस में दस सदस्यों की सदस्यता चली गई थी.

बीजेपी सांसद ने अब विशेषाधिकार का उल्लंघन, सदन की अवमानना और आपराधिक साजिश के आरोपों की तर्ज पर संसद की कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जबतक जांच पूरी न हो जाए तबतक महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द की जाए.

महुआ ने क्या कहा?

इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा का रिएक्शन सामने आया है, उन्होंने कहा-

‘फर्जी डिग्रीवाले और बाकी भाजपा नेताओं के खिलाफ कई उल्लंघन की सुनवाई लंबित है. अध्यक्ष पहले उनसे निपट लें, फिर मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है. मेरे दरजावे पर आने से पहले ED और बाकि जांच एजेंसियां अडानी के कोयला घोटाले में FIR दर्ज कर लेंगे, इसका भी इंतजार जरूर करूंगी।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा- मैं अपनी सारी गलत कमाई से एक कॉलेज खरीदेंगी, जिसमे ‘डिग्री दुबे’ को एक असली डिग्री दी जाएगी।

वहीं बिजनेसमैन हीरानंदानी ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा-

हम हमेशा से बिज़नेस में हैं. राजनीति के बिजनेसमैन नहीं हैं. हमारे ग्रुप ने हमेशा देशहित में सरकार के साथ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

Exit mobile version