Mahindra XUV 7XO: भारत में लॉन्च, ट्रिपल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS के साथ प्रीमियम 7-सीटर SUV

महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV XUV700 के फेसलिफ्ट वर्जन Mahindra XUV 7XO को 5 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का शानदार मिश्रण है। ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ यह SUV फैमिली यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है। इसका बोल्ड डिजाइन, डॉल्बी एटमॉस साउंड और सेफ्टी फीचर्स इसे युवाओं और फैमिली दोनों के लिए आकर्षक बनाते हैं। आइए, जानते हैं Mahindra XUV 7XO के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।

Mahindra XUV 7XO Specifications

Mahindra XUV 7XO में दो इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं – 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (200 PS पावर, 380 Nm टॉर्क) और 2.2 लीटर डीजल (185 PS पावर, 450 Nm टॉर्क)। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक उपलब्ध है, जिसमें डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन भी मिलता है। यह SUV 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। डिजाइन में नए बूमरैंग DRLs, ट्रेपेजॉइडल LED हेडलाइट्स, हेक्सागोनल टेललाइट्स और नई ग्रिल शामिल हैं। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव और AWD दोनों में आती है, जो इसे ऑन-रोड और लाइट ऑफ-रोड दोनों के लिए उपयुक्त बनाती है।

Mahindra XUV 7XO Features

Mahindra XUV 7XO में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (डिजिटल क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन) है, जो इसे सेगमेंट में यूनिक बनाता है। इंटीरियर में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-टोन थीम, टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल्स और पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट हैं। अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 16-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम विद Dolby Atmos, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं। सेफ्टी में लेवल-2 ADAS (एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग), 540° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो-होल्ड, 7 एयरबैग्स और ISOFIX शामिल हैं। यह भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग का दावा करती है।

Mahindra XUV 7XO Price In India

Mahindra XUV 7XO की कीमत भारत में 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट में 25 लाख रुपये तक जाती है। यह 6 वेरिएंट्स (AX, AX3, AX5, AX7, AX7 T, AX7 L) में उपलब्ध है। बिक्री तुरंत शुरू हो चुकी है, और डिलीवरी जनवरी 2026 के अंत से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत SBI और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। साथ ही, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *