Site icon SHABD SANCHI

ANCAP ने भारत महिंद्र स्कार्पियो को दी जीरो रेटिंग

ANCAP एक आस्ट्रेलिया में स्थित एक कार सुरक्षा प्रर्दन प्रोग्राम है। महिंद्रा स्कॉर्पियन को एएनसीएपी में हुए कार ट्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि इसी मॉडल को सेफ कार फार इंडिया कैंपेन के तहत NCAP ने 5 स्टार क्रैश टैस्टीं रेट हासिल किया था।

आस्ट्रेलियन NCAP ने टैस्टींग के हिसाब से, SUV कि सभी मौडल पर ANCAP सूरक्षा रेटींग लागू होताी है। दरसल, एएनसीपि के टफ नियमों के कारण SUV को शून्य रेटिंग दि गई है।

ANCAP ने महिंद्रा को दिया शू्न्य रेटिंग

महिंद्रा स्कॉर्पियो को एएनसीएपी(ANCAP) में हुए कार ट्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली है। आस्ट्रेलियाई नई कार मुल्यांकन कार्यक्रम के अनुसार एक कार को एडीएएस कि आवश्यक्ता होती है लेकिन महिंद्रा स्कार्पियो के पास ये तकनीक नहीं है। जिन कारणों के कारण महिंद्रा को शून्य स्टार दिया गया।

महिंद्रा टेस्ट कार रेटिंग

ANCAP एक आस्ट्रेलिया में स्थित एक कार सुरक्षा प्रर्दन प्रोग्राम है। महिंद्रा स्कॉर्पियन को एएनसीएपी में हुए कार ट्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि इसी मॉडल को सेफ कार फार इंडिया कैंपेन के तहत NCAP ने 5 स्टार क्रैश टैस्टीं रेट हासिल किया था। ये रेटिंग 0 से 5 के बीच कि जाती है। इस टैस्ट कि रेटींग स्पीड लिमिट इन्फारमेशन सिस्टम , ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और इसके अलावा बच्चों कि मौजूदगी का सिस्टम भी नहीं दिया गया है।

क्यों मिली 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग?

ऑस्ट्रेलेशियन एनसीएपी के अनुसार, स्कॉर्पियो-एन में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट इंफॉर्मेशन सिस्टम और बच्चों की मौजूदगी का पता लगाने वाला सिस्टम नहीं दिया गया है. इन्हीं कारणो के कारण है कि महिंद्रा स्कॉर्पियन को एएनसीएपी में हुए कार ट्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली है।

Exit mobile version