Mahima Chaudhary Net Worth and Upcoming Movies: परदेस की गंगा से लेकर दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी तक का सफर

Mahima Chaudhary Net Worth and Upcoming Movies

Mahima Chaudhary Net Worth and Upcoming Movies: महिमा चौधरी एक ऐसा नाम है जिसने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को अपनी मासूमियत से रोशन कर दिया। जी हां महिमा चौधरी जिनका असली नाम रितु चौधरी है उनका बचपन से ही सपना था कि वह हीरोइन बने और आखिरकार मॉडलिंग के माध्यम से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी राह बनाई। उनकी शुरुआत तो वीडियो विज्ञापन से हुई परंतु जैसे ही सुभाष घई ने उन्हें देखा उनके जीवन का रुख बदल गया।

Mahima Chaudhary Net Worth and Upcoming Movies
Mahima Chaudhary Net Worth and Upcoming Movies

जी हम महिमा चौधरी का डेब्यू सुभाष गई की फिल्म परदेस से हुआ। इस फिल्म में वे शाहरुख खान के साथ में मुख्य भूमिका में थी। फिल्म में गंगा का किरदार उन्होंने इस तरह निभाया कि लोग उनकी सादगी पर मर मिटे। फिल्म के गाने से लेकर फिल्म की स्टोरी सब कुछ सुपरहिट रहा। इसके बाद महिमा चौधरी ने भी एक के बाद एक दमदार किरदार निभाए। हालांकि 2000 के दशक तक उनका करियर धीमा पड़ गया और बाद में वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर भी हो गई।

क्या महिमा चौधरी ने कर ली दूसरी शादी?

परंतु अब महिमा चौधरी ने फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी कर ली है। जी हां सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें महिमा चौधरी 52 वर्ष की आयु में दुल्हन बनी हुई नजर आ रही है। और इसमें वे संजय मिश्रा के साथ दिखाई दे रही है। बता दें यह ट्रेलर है उनकी आने वाली मूवी ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का। इसके अलावा महिमा चौधरी जल्द ही अन्य नए प्रोजेक्ट में भी दिखाई देंगी जो अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

और पढ़ें: क्यों हो रही इडली कढ़ाई की तुलना शाहरुख की स्वदेश से?

महिमा चौधरी की नेट वर्थ और परिवार

बात करें महिमा चौधरी की नेट वर्थ की तो महिमा चौधरी की नेट वर्थ 20 से 25 करोड रुपए बताई जा रही है। हालांकि लंबे समय तक वे फिल्म जगत से दूर रही परंतु ब्रांड एंडोर्समेंट एवं इवेंट अपीयरेंस इत्यादि से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। वर्तमान में वह अपनी बेटी आर्यना मुखर्जी के साथ रहती है। उनकी बेटी भी काफी सुंदर और सुशील है। जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से विवाह किया था और कुछ वर्षों के बाद वे दोनों अलग हो गए और अब वह बेटी की परवरिश अकेले ही कर रही है।

केवल फिल्मों की दुनिया में ही महिमा चौधरी ने नाम नहीं कमाया है। बल्कि असली जीवन में भी महिमा चौधरी हीरोइन है। महिमा चौधरी को 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था और अपने सहनशक्ति के दम पर उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी। आज वे कैंसर सरवाइवर के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं। महिमा चौधरी अब समाज सेवा से जुड़ गई है वह महिला स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए विशेष कार्य करती हैं और कई NGO अभियानों में कैंसर अवेयरनेस का भी काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *