Site icon SHABD SANCHI

Mahesh Babu In Varanasi Movie: वाराणसी फिल्म का टीजर देख सब हुए हतप्रभ, निक जोनास से लेकर महेश बाबू की बेटी बनी राजामौली की फैन

Mahesh Babu In Varanasi Movie

Mahesh Babu In Varanasi Movie

Mahesh Babu In Varanasi Movie: महेश बाबू व राजामौली की फिल्म वाराणसी को लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारी चर्चा बनी हुई है। इन सब के बीच राजामौली ने जब वाराणसी फिल्म के फर्स्ट लुक रिवील के लिए हैदराबाद को चुना तो सबको बड़ा आश्चर्य हुआ। एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म का सिर्फ लोकल लेवल पर प्रमोशन करना किसी की समझ में नहीं आया।
लेकिन इवेंट के बाद अब यह बात साफ समझ में आ रही कि राजामौली ने ऐसा फैसला क्यों किया। वाराणसी फिल्म कोई छोटी-मोटी फिल्म नहीं है बल्कि यह इतनी बड़ी फिल्म है कि भारतीय इतिहास में अब तक इतनी बड़ी कोई फिल्म बनी ही नहीं है।

Mahesh Babu In Varanasi Movie

क्या राजमौली की ‘वाराणसी’ को टक्कर देगी रणबीर कपूर की ‘रामायण’

रणबीर कपूर की रामायण जरूर राजामौली की फिल्म को टक्कर देगी लेकिन वह पूरी तरह से हॉलीवुड के निर्माता द्वारा बनाई जा रही है। वहीं अगर बात की जाए वाराणसी फिल्म की तो राजमौली इसे पूरी तरह से भारतीय फिल्म की तरह प्रेजेंट करने जा रहे हैं।इसलिए राजामौली ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील करने के लिए लोकल ऑडियंस पर ज्यादा जोर दिया और इसके परिणाम भी बहुत अच्छे मिले हैं। फिल्म पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है और सब लोग बेहद उत्सुक हैं।

निक जोनस और महेश बाबू की बेटी सितारा बने राजामौली के फैन

राजामौली की वाराणसी फिल्म के टीज़र को देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास की भी प्रतिक्रिया आई है।
मालूम हो की हॉलीवुड में जाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय फिल्मों से लगभग दूरी ही बना ली थी और अभी काफी सालों के बाद वाराणसी फ़िल्म के जरिए वह वापसी करने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इवेंट के दौरान एक बहुत ही पॉवरफुल स्पीच देखकर सबका दिल जीत लिया। इसके बाद वाराणसी के टीजर पर प्रक्रिया देते हुए उनके पति निक जोनास ने पूरी टीम को बधाई दी और ऐसी धमाकेदार टीजर की खूब तारीफ की।

और पढ़ें: फुकरे वाली जोड़ी अब लेकर आ रही है राहु-केतु फिल्म जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

बात सिर्फ यही नहीं रुकी महेश बाबू की बेटी सितारा भी टीजर देखने के बाद राजामौली की फैन हो गई और उनकी खूब तारीफ की। मालूम हो कि इवेंट होने से पहले ही कुछ चीज लीक होने की वजह से राजामौली थोड़ा परेशान थे लेकिन जैसे-जैसे इवेंट आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे चीजें में सुधार होता गया और महेश बाबू की इलेक्ट्रिक बुल में एंट्री में समा ही बांध दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस टीजर की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे हॉलीवुड लेवल की फिल्म कह रहे हैं। हालांकि फिल्म 2027 में रिलीज होगी इसलिए अभी से किसी भी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह बात साफ है कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना जलवा दिखाएगी।

Exit mobile version