Mahesh Babu And Namrata Shirodkar Secret Love Story: 5 साल तक छुपाया अपना रिश्ता, शादी के लिए देना पड़ा प्यार का टेस्ट

Mahesh Babu And Namrata Shirodkar Secret Love Story

Mahesh Babu And Namrata Shirodkar Secret Love Story: फिल्मी दुनिया में पनपने वाले प्यार पर अक्सर लोग भरोसा नहीं करते। परंतु इस चकाचौंध भरी दुनिया में कुछ कहानियां ऐसी भी पनपती हैं जो दिखती बहुत शांत है परंतु उनकी नींव बहुत मजबूत होती है। और ऐसी ही एक कहानी है सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी रियल लाइफ क्वीन नम्रता शिरोडकर की। जी हां, नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू जो आज पति-पत्नी हैं। इन दोनों की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है। इनकी शुरुआत भावनाओं से भरी थी परंतु इन दोनों ने साथ में कई संघर्षों को पार किया और आज भी एक दूसरे की हिम्मत बनकर डटे है और टिके हुए हैं।

Mahesh Babu And Namrata Shirodkar Secret Love Story
Mahesh Babu And Namrata Shirodkar Secret Love Story

जी हां, नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी ‘वामसी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। वर्ष 2000 में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों की पहली मुलाकात हुई और पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक दूसरे की तरफ खिंचाव महसूस किया। हालांकि महेश बाबू जितने शर्मीले, शांत और कम बोलने वाले हैं। नम्रता शिरोडकर उतनी ओपन, स्मार्ट और कॉन्फिडेंट थी। और यही बात महेश बाबू को आकर्षक लगी। क्योंकि वह नम्रता शिरोडकर की मैच्योरिटी से काफी इंप्रेस हुए हालांकि नम्रता शिरोडकर महेश बाबू से 4 साल बड़ी है।

शादी के लिए नम्रता को देनी पड़ी थी परीक्षा

बता दे, इन दोनों ने अपनी लव स्टोरी को 5 साल तक सीक्रेट रखा। ना मीडिया को कोई खबर चलने दी, ना इंडस्ट्री में किसी को कोई भनक लगने दी। यहां तक की यह दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए भी ऐसी जगह चुनते थे जहां किसी को पता ना चले और सेट पर दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए रखते थे ताकि किसी को शक ना हो। हालांकि जब बात आई शादी की तो महेश बाबू के परिवार ने नम्रता शिरोडकर का एक बहुत बड़ा टेस्ट लिया।

और पढ़ें: भारत की मनिका विश्वकर्मा के मिस यूनिवर्स बनने की राह में कौन है सबसे बड़ी चुनौती?

जी हां महेश बाबू अपनी बहन मंजुला महेश की बहुत ज्यादा कद्र करते हैं और उनकी मंजूरी के बिना वह आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। इसीलिए महेश बाबू की बहन मंजुला ने नम्रता को कई बार ऑब्जर्व किया और जब उन्होंने यह पाया कि नम्रता महेश बाबू के लिए परफेक्ट है तब ही महेश बाबू की बड़ी बहन मंजुला महेश ने इन दोनों के प्यार को हरी झंडी दी।

महेश बाबू देते हैं परिवार को प्राथमिकता

एक समय पर एक सफल अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी नम्रता ने शादी के बाद अपनी मर्जी से फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि नम्रता ने महेश बाबू को हर तरह से सपोर्ट किया ताकि वे घर परिवार की जिम्मेदारी का टेंशन लिए बिना अपने करियर पर भी फोकस कर सके और इसीलिए महेश बाबू नम्रता शिरोडकर को अपने करियर की रीढ़ बताते हैं। बता दे जल्द ही महेश बाबू की ग्लोबल लेवल की बिग बजट फिल्म ‘वाराणसी’ रिलीज होने वाली है और इस फ़िल्म के इवेंट के दौरान भी महेश बाबू अपनी पूरी फैमिली के साथ इवेंट पर दिखाई दिए जहां उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी बेटी सितारा मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *