Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Election : महायुति ने शाइना एनसी टिकट देकर सबको चौंकाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। नामांकन दाखिल करने से पहले राजनीतिक दलों के सियासी दांव-पेंच सबको चौंका रहे हैं। ताजा मामला भाजपा प्रवक्ता शाइना और मशहूर फैशन डिजाइनर से जुड़ा है। सोमवार सुबह तक भाजपा में रहीं शाइना ने शाम होते-होते पाला बदल लिया और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गईं। खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। पार्टी में शामिल होते ही शाइना को शिंदे गुट की शिवसेना से टिकट भी मिल गया। वह मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

टिकट मिलने के बाद क्या बोलीं शाइना Maharashtra Assembly Election

गठबंधन की उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने के बाद शिवसेना नेता शाइना एनसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह मुंबई की जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव जीतने के बाद वह सदन में मुंबई की जनता की आवाज उठाएंगी। शिवसेना से अपनी उम्मीदवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा महायुति नेतृत्व ही तय करता है कि किस उम्मीदवार को कहां से मैदान में उतारा जाए।

कौन हैं शाइना एनसी? Maharashtra Assembly Election

शाइना एनसी मुंबई ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की भी मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। शाइना मुस्लिम परिवार से आती हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र से ही फैशन डिजाइनिंग शुरू कर दी थी। शाइना बुटीक भी चलाती हैं। उनके बुटीक पर कई हीरोइनें आती हैं। ऐश्वर्या राय, जूही चावला और महिमा चौधरी जैसी कई मशहूर अभिनेत्रियां शाइना के डिजाइन किए कपड़े पहनती हैं। शाइना की डिजाइन की गई साड़ियां काफी लोकप्रिय हैं। शाइना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने सबसे तेज साड़ी पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

शाइना एनसी को साल 2013 में बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था।

फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ शाइना ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा। बीजेपी के दिग्गज नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे ने 14 सितंबर 2004 को शाइना को बीजेपी में शामिल कराया था। वे 20 साल तक बीजेपी में रहीं। हालांकि, 28 अक्टूबर को वे शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गईं। फरवरी 2007 में उन्हें मुंबई बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया। मार्च 2010 में वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य बनीं। अप्रैल 2013 में भाजपा ने शाइना को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया। वह टीवी न्यूज चैनलों पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करती नजर आती रही हैं।

Read Also : http://NCP Cabdidate Nawab Malik : दाऊद के साथी नवाब मलिक को अजित पवार ने दिया टिकट, भाजपा थी खिलाफ

Exit mobile version